एंकर के साथ विवाद करना शोएब अख्तर को पड़ा महंगा, PTV ने हर्जाने के तौर पर मांगे 10 करोड़ रुपए - क्रिकट्रैकर हिंदी

एंकर के साथ विवाद करना शोएब अख्तर को पड़ा महंगा, PTV ने हर्जाने के तौर पर मांगे 10 करोड़ रुपए

26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच के बाद पीटीवी चैनल के एंकर से शोएब अख्तर का विवाद हुआ था।

Shoaib Akhtar. (Photo Source: Facebook)
Shoaib Akhtar. (Photo Source: Facebook)

पाकिस्तान टेलीविजन कॉरपोरेशन (PTV) ने रविवार, 7 नवंबर को पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को एक टीवी शो के दौरान एंकर डॉ. नौमान नियाज के साथ हुई बहस के बाद 10 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। मंगलवार 26 अक्टूबर को एंकर ने 46 वर्षीय अख्तर को शो ‘गेम ऑन है’ से बाहर जाने के लिए कहा था, जिसके बाद उन्होंने चैनल से इस्तीफा दे दिया था।

अख्तर वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स और इंग्लैंड के डेविड गॉवर के साथ शो के पैनलिस्ट का हिस्सा थे। नोटिस में प्रसारण ने उल्लेख किया कि अख्तर का इस्तीफा क्लॉज का उल्लंघन था और इसके परिणामस्वरूप पीटीवी स्पोर्ट्स को भारी वित्तीय नुकसान हुआ।

नोटिस में कहा गया है, “क्लॉज 22 के मुताबिक दोनों पक्षों को तीन महीने की लिखित नोटिस या उसके बदले भुगतान करके अपने समझौते को समाप्त करने का अधिकार होगा जबकि शोएब अख्तर ने 26 अक्टूबर को ऑन एयर इस्तीफा दे दिया, जिसके परिणामस्वरूप PTV को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।”

नोटिस में आगे कहा गया है कि, “शोएब अख्तर ने PTV के प्रबंधन को बिना सूचना दिए टी-20 वर्ल्ड कप टेलीकास्ट के दौरान दुबई छोड़ दिया था। इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ एक भारतीय चैनल के टीवी शो पर उनकी उपस्थिति ने भी पीटीवी को काफी नुकसान पहुंचाया है।”

मानहानि की नोटिस को लेकर शोएब अख्तर ने क्या कहा?

अख्तर ने इस नोटिस को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, “मैं बिल्कुल निराश हूं। जब मैं PTV के लिए काम कर रहा था, तब मेरे सम्मान और प्रतिष्ठा की रक्षा करने में पूरी तरह विफल रहने के बाद उन्होंने अब मुझे एक रिकवरी नोटिस भेजा है। मैं एक लड़ाकू हूं और हार नहीं मानूंगा और इस कानूनी लड़ाई का डटकर सामना करूंगा। मेरे वकील अबुजार सलमान खान नियाजी कानून के मुताबिक इसे आगे बढ़ाएंगे।”

close whatsapp