विंस्टन बेंजामिन की अपील के बाद वेस्टइंडीज के युवाओं की मदद के लिए आगे आया PUMA

विंस्टन बेंजामिन ने सचिन तेंदुलकर से भी मदद मांगी थी।

Advertisement

Winston Benjamin (Photo Source: YouTube/OneCricket)

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज विंस्टन बेंजामिन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर समेत अन्य क्रिकेटरों और क्रिकेट जगत से कैरेबियन युवाओं के लिए क्रिकेट उपकरण दान करने की गुजारिश की थी।

Advertisement
Advertisement

विंस्टन बेंजामिन की विनती पर सचिन तेंदुलकर के जवाब का तो अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन PUMA ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज की पुकार सुन ली है। PUMA ने कैरेबियन युवाओं के लिए क्रिकेट बैट और संबंधित उपकरण प्रदान करने का वादा किया है।

PUMA ने सुनी विंस्टन बेंजामिन की पुकार

आपको बता दें, विंस्टन बेंजामिन ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटरों से वेस्टइंडीज के युवा और आने वाले क्रिकेटरों की मदद के लिए क्रिकेट किट उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। रिपोर्टर विमल कुमार के साथ एक साक्षात्कार के दौरान बेंजामिन ने सचिन तेंदुलकर से भी मदद मांगी थी। इसके अलावा, उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को उनकी सहायता करने के लिए धन्यवाद दिया था।

इस बीच, विंस्टन बेंजामिन का साक्षात्कार वायरल होने के बाद प्यूमा इंडिया ने पूर्व क्रिकेटर के अनुरोध को स्वीकार करते हुए वेस्टइंडीज के महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को अपना सपोर्ट देने का वादा किया है। PUMA ने ट्विटर पर लिखा: “हमने आपकी विनती सुन ली है, विंस्टन। आइए इन बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करें।”

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब PUMA क्रिकेटरों के समर्थन में सामने आया है। इससे पहले साल 2021 में, PUMA ने जिम्बाब्वे के बाएं-हाथ के बल्लेबाज रयान बर्ल के दिल तोड़ देने वाले ट्वीट के बाद पूरी टीम को नए जूते प्रदान किए थे। रयान बर्ल ने अपने फटे जूतों की एक तस्वीर साझा की थी, जहां उन्होंने बताया था जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के पास पैसो की कमी के कारण उन्हें अपने जूतों को हर मैच के बाद सिलवाकर पहनना पड़ता है। इस ट्वीट के वायरल होने के बाद PUMA ने उन्हें और उनके साथियों को नए जूते प्रदान किए थे।

 

Advertisement