IPL 2023: ट्रेवर बेलिस को पंजाब किंग्स ने नियुक्त किया हेड कोच, ट्विटर के जरिए की पुष्टि

ट्रेवर बेलिस की कोचिंग में साल 2019 में इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवर्स के वर्ल्ड कप का खिताब हासिल किया था, यही नहीं KKR ने जब 2012 और 2014 में IPL कप जीता था तब बेलिस उनके सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे।

Advertisement

Trevor Bayliss. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सत्र से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने ट्रेवर बेलिस को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। बता दें, बेलिस इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हेड कोच रह चुके हैं। यही नहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जब 2012 और 2014 में IPL खिताब अपने नाम किया था, तब ट्रेवर बेलिस टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को अनिल कुंबले की जगह यह पद संभालने का जिम्मा मिला है।

Advertisement
Advertisement

आज यानी 16 सितंबर को मुंबई इंडियंस (MI) ने भी अपने नए हेड कोच की घोषणा की है। फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मार्क बाउचर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। अब जब पंजाब किंग्स ने ट्रेवर बेलिस को हेड कोच का पद संभालने को दिया है तो देखने यह होगा दोनों में से कौन अपने टीम के प्रदर्शन में बदलाव लाता है।

कौन है ट्रेवर बेलिस?

ट्रेवर बेलिस की कोचिंग में साल 2019 में इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवर्स के वर्ल्ड कप का खिताब हासिल किया था, यही नहीं KKR ने जब 2012 और 2014 में IPL कप जीता था तब बेलिस उनके सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे।

पंजाब किंग्स इस टूर्नामेंट के पहले सत्र से खेल रही है लेकिन उन्होंने अभी तक एक भी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम नहीं किया है। उन्होंने 2014 में एक बार फाइनल में अपनी जगह बनाई लेकिन ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही। फ्रेंचाइजी बेलिस से यही दुआ कर रही होगी कि वो उनको उनका पहला IPL कप जिताए। पंजाब किंग्स ने नए हेड कोच की जानकारी ट्वीट के जरिए दी।

ये रहा ट्वीट:

तीन साल तक पंजाब के कोच रहे अनिल कुंबले अपनी टीम को कोई खिताब नहीं जिता सके। उनके कोच रहते टीम ने 42 मैच खेले, जिसमें 18 में जीत हासिल की, जबकि 22 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। दो मैच बराबरी पर छूटे।

2020 से लेकर IPL में किसी भी टीम का यह दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे खराब प्रदर्शन हैदराबाद ने किया है। टीम ने 2022 में कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया लेकिन कोई भी खिलाड़ी इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जिसकी वजह से पंजाब किंग्स अंक तालिका में 6वें पायदान पर रही।

Advertisement