IPL 2022: मेगा ऑक्शन से पहले प्रीति जिंटा ने भी छोड़ा पंजाब किंग्स का साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: मेगा ऑक्शन से पहले प्रीति जिंटा ने भी छोड़ा पंजाब किंग्स का साथ

इस बार आईपीएल ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी लगाएंगी खिलाड़ियों पर बोली।

Preity Zinta
Preity Zinta. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के शुरू होने से पहले ही पंजाब किंग्स को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। सबसे पहले टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दिया और उसके ठीक बाद टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसको सुनने के बाद पंजाब के फैंस काफी दुखी हो गए हैं।

प्रीति जिंटा इस बार निजी कारणों से आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि व​ह​ हाल में मां बनी और इसलिए वह अपने बच्चों की वजह से इस बार ऑक्शन के लिए भारत नहीं आ पाएंगी। बता दें कि मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में शुरू होने वाली है।

पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, “मैं आईपीएल ऑक्शन में इस साल शामिल नहीं हो पाऊंगी, क्योंकि मैं अपने छोटे बच्चों को छोड़कर भारत नहीं आ सकती। पिछले कुछ दिन मैं और हमारी टीम साथ में नीलामी और क्रिकेट की सभी चीजों पर चर्चा में व्यस्त रहे हैं।

मैं अपने फैंस तक यह जानकारी देना चाहती थी और उनसे पूछना था कि क्या उनके पास कोई खिलाड़ी सुझाव या हमारी नई टीम के लिए कोई सिफारिश है। मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि आप इस साल लाल जर्सी में किस खिलाड़ी को देखना चाहते हैं।”

यहां देखिए प्रीति जिंटा का वह पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति की पंजाब किंग्स 72 करोड़ रुपये के पर्स के साथ आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में भाग लेगी। आईपीएल ऑक्शन से पहले उनकी टीम ने केवल मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है। PBKS पिछले सीजन आईपीएल 2021 में कप्तान केएल राहुल के कप्तानी में छठे स्थान पर रहे, उन्होने अपने 14 में से 6 मैच जीत और 8 हार गए। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री पिछले साल नवंबर में सरोगेसी के माध्यम से मां बनी थी। ऐसे में कोरोना संक्रमण देखते हुए प्रीति जिंटा ने यह फैसला है और इसके बारे में सभी को जानकारी दी है।

close whatsapp