रबाडा को नहीं पसंद आया शिखर धवन का मजाक, कर दी पिटाई!
शिखर धवन और रबाडा एक वीडियो को लेकर आए खबरों में।
अद्यतन - मई 6, 2022 11:25 पूर्वाह्न

इस समय IPL में पंजाब की तरफ से बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का प्रदर्शन काफी शानदार चल रहा है, जहां दोनों ही खिलाड़ी लगातार दमदार खेल दिखा रहे हैं। एक ओर शिखर धवन अपने बल्ले से टीम को जीत दिला रहे हैं, तो दूसरी ओर कगिसो रबाडा अपनी रफ्तार से विरोधी बल्लेबाजों के होश उड़ा रहे हैं। लेकिन इन सभी के बीच अब एक वीडियो सामने आया है, जो शिखर धवन और रबाडा से जुड़ा हुआ है और वो काफी वायरल भी हो रहा है।
रबाडा क्यों उतर आए शिखर धवन के साथ मारपीट पर?
शिखर धवन अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ इंस्टाग्राम रील्स के लिए भी मशहूर हैं, जहां कैमरे के आगे ये खिलाड़ी किसी हीरो से कम नहीं लगता। साथ ही गब्बर की इंस्टा रील्स भी कमाल की होती है, जिसे फैन्स काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इसी कड़ी में वो इन दिनों पंजाब टीम के खिलाड़ियों के साथ रील्स डाल रहे हैं, जिसमें काफी बार उनके साथ रबाडा को देखा गया है और नई रील में भी रबाडा ही उनका साथ देते हुए नजर आ रहे हैं।
*शिखर धवन और रबाडा एक वीडियो को लेकर आए खबरों में।
*जहां ये वीडियो शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर किया है साझा।
*इस छोटे वीडियो में रबाडा धवन की पिटाई करते आ रहे हैं नजर।
*‘ओम फो धर्राटे काट रही है’ मीम पर बनी है ये इंस्टा रील।
दोनों खिलाड़ियों की वायरल हो रही है ये वाली रील
तेज गेंदबाज के साथ पहले भी डाली थी गब्बर ने इंस्टा रील
अंक तालिका पर कहां है पंजाब टीम?
वहीं पंजाब टीम अंक तालिक पर अभी 7वें नंबर है, साथ ही टीम के लिए बचे हुए मैचों को जीतना काफी जरूरी है। टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से मयंक की टीम 5 में जीती है और 5 में हारी है।