अहमद शहजाद के बेतुके आरोपों का रमीज राजा ने दिया करारा जवाब

रमीज राजा ने अहमद शहजाद पर निशाना साधते हुए उन्हें अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने की सलाह दी।

Advertisement

Ahmed Shehzad of Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने सीनियर और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खिलाफ अहमद शहजाद की हालिया बयानबाजी की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें गैर-जिम्मेदाराना और बेतुकी टिप्पणीयां करने के बजाय लगातार प्रदर्शन करने पर ध्यान देने की सलाह दी है।

Advertisement
Advertisement

हाल ही में, अहमद शहजाद ने उनके करियर को खराब करने और चोट पहुंचाने के लिए पाकिस्तान टीम प्रबंधन की जमकर आलोचना की थी, और साथ ही यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के पूर्व और सीनियर क्रिकेटर युवा खिलाड़ियों की सफलता को बर्दास्त नहीं कर पाते हैं।

दाएं-हाथ के बल्लेबाज की टिप्पणीयों पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने इसे राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी द्वारा दिखाई गई निराशा बताया, और साथ ही कहा अगर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा तो उसे टीम से बाहर निकालने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

रमीज राजा ने अहमद शहजाद के आरोपों का दिया करारा जवाब

रमीज राजा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, “देखिए, मुझे भी टीम से कई बार बाहर किया गया, और मैंने घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बदौलत टीम में वापसी भी की है। यह पूरी तरह से टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी द्वारा दिखाई गई निराशा है। जब भी किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जाता है, तो वह इसका दोष दूसरो को देने लगता हैं, यहीं चीज अहमद शहजाद के साथ भी है। मुझे लगता है कि उसे आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।”

पीसीबी (PCB) के अध्यक्ष ने शान मसूद का उदाहरण देते हुए शहजाद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने का सुझाव दिया। रमीज राजा ने अंत में कहा, “शान मसूद को देखिए, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हमें उन्हें टीम में वापस शामिल करने के लिए मजबूर कर दिया। जब आप टीम से बाहर होते हैं तो यह आपके धैर्य, स्वभाव और आपकी मेहनत की परीक्षा होती है। तो उनके लिए मेरा संदेश है, इस तरह की बयानबाजी न करे, बल्कि अपने ‘बल्ले को बात करने दें’, और लगातार रन बनाते रहे। अगर आप लगातार रन बना रहे हैं, तो फिर आपको टीम को बाहर करने का कोई रास्ता नहीं बचता है।”

आपको बता दें, शान मसूद ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप और टी-20 ब्लास्ट के दौरान भारी मात्रा में रन बनाकर आगामी श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान टेस्ट टीम में अपनी जगह फिर से हासिल कर ली। वहीं दूसरी ओर, अहमद शहजाद ने साल 2009 में डेब्यू करने के बाद से पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हालांकि, वह साल 2019 से पाकिस्तान टीम से बाहर हैं।

Advertisement