माइकल क्लार्क की यही मांग, दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग XI में करें बड़े बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

माइकल क्लार्क की यही मांग, दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग XI में करें बड़े बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।

Michael Clarke. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)
Michael Clarke. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। तमाम पूर्व क्रिकेटर्स ऑस्ट्रेलिया टीम के चयन को लेकर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि टीम को दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI में बदलाव करने की बेहद जरूरत है। दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी पहले टेस्ट के टीम चयन से खुश नहीं थे और उनका यह मानना है कि मैट रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड को प्लेइंग XI में होना चाहिए था।

माइकल क्लार्क ने स्काई स्पोर्ट्स रेडियो के बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट में कहा कि, ‘ट्रेविस हेड को नंबर पांच पर खेलना चाहिए। अगर आप उनसे शुरुआत करवाते हैं और वो काम नहीं करता है तो आप बदलाव कर सकते हैं। अब अगर वो मैट रेनशॉ को बाहर करते हैं तो वो खुद के पैर में ही गोली मार लेंगे क्योंकि पहले उन्होंने कहा कि हां, हमने गलती की है और उसके बाद एंड्रयू मैकडोनाल्ड बाहर आए और कहा कि हमने कोई गलती नहीं की है। उन्होंने खुद को बहुत मुश्किल परिस्थिति में डाल दिया है।’

पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि अब वो कोई बदलाव नहीं करेंगे जब तक कोई चोटिल नहीं हो जाता और उसके बाद मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन वापसी करेंगे। पहले मुकाबले में हार मिलने के बावजूद वो बदलाव नहीं करेंगे। उन्हें पता है कि मैंने गलती की है लेकिन उसके बावजूद मुझे नहीं लग रहा कि वो अपनी प्लेइंग XI में किसी भी तरह के बदलाव की योजना बना रहे हैं।’

ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू कुहनेमान को मिचेल स्वेपसन की जगह टीम में किया शामिल

माइकल क्लार्क ने मैथ्यू कुहनेमान को लेकर कहा कि, ‘मैंने मैथ्यू कुहनेमान को घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए देखा है। वो काफी अच्छे गेंदबाज हैं। उनकी गेंदबाजी में काफी वैरायटी है। लेकिन इसका मतलब यह है कि आपको तीन स्पिनर्स खिलाने होंगे। मुझे भरोसा नहीं है कि वो ऐसा ही करेंगे। उन्हें नाथन लियोन को बाहर बैठाना होगा जो मुझे लगता है कि सही नहीं है।’

अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करना है तो उन्हें इस सीरीज में कम से कम तीन मुकाबले जीतने होंगे। अगर वो ऐसा कर देते हैं तो वो इस शानदार टूर्नामेंट की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। इस समय भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

close whatsapp