इस कारण से Sanju Samson और Yuzvendra Chahal को टी-20 वर्ल्ड कप के प्लान से रखा गया है बाहर ?

टीम में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है

Advertisement

Sanju Samson and Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter X)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया का एक बार फिर से खिताब जीतने का सपना टूट गया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली रोहित शर्मा की टीम अंत में चैंपियन नहीं बन पाई। इस मलाल के साथ अब भारतीय टीम 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज खेलेगी।

Advertisement
Advertisement

इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार 20 नवंबर की रात भारतीय टीम की घोषणा की। वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है। श्रेयस अय्यर आखिरी के दो टी-20 मैचों में खेलेंगे।

हालांकि, फैन्स इस बात से हैरान है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को क्यों नहीं शामिल किया गया? उन्हें लगातार नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है? लोगों के मन अब सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या ये दोनों खिलाड़ी अब T20 World Cup का प्लान का हिस्सा नहीं है?

बता दें कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में अभी लंबा समय है, लेकिन जिस तरह से एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज किया गया है। उससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या दोनों खिलाड़ी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

क्यों नजरअंदाज किए जा रहे चहल और सैमसन ?

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के न शामिल किये जाने को इस तरह समझ सकते हैं कि जब वर्ल्ड कप 2023 से पहले अक्षर पटेल चोटिल हुए थे तो भारतीय टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को चुना। जिसमें से अश्विन को मौका दिया गया और इसके पीछे कारण बताया गया कि वे बल्लेबाजी कर सकते हैं।

वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) के मामले में उनकी जगह जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को तरजीह दी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में ईशान किशन के साथ जितेश शर्मा को भी शामिल किया गया है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट किसे प्राथमिकता दे रही है।

Advertisement