ZIM vs IND: कुलदीप यादव ने भारतीय कप्तान केएल राहुल के साथ ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर की साझा

केएल राहुल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 फरवरी को खेला था जिसमें उन्होंने 49 रन बनाए थे।

Advertisement

selfie kl rahul and kuldeep yadav (source-instagram)

भारतीय टीम के कलाई स्पिनर कुलदीप यादव ने जिंबाब्वे दौरे के सफर में भारतीय कप्तान केएल राहुल के साथ एक सेल्फी को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया। इस सेल्फी में देखा जा सकता है कि दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम की जैकेट पहने हुए हैं और कैमरा में देखकर हंस रहे हैं। इसमें कुलदीप यादव ने कैप्शन में लिखा कि, ‘टेक ऑफ करने से पहले भारतीय टीम के कप्तान के साथ एक सेल्फी जल्दी से ले लेते हैं… जिंबाब्वे हमें बुला रहा है @klrahul.

Advertisement
Advertisement

बता दें, काफी लंबे समय के बाद केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इस दौरे के लिए पहले शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन केएल राहुल के ठीक होने के बाद टीम की कप्तानी उनको सौंप दी गई है और शिखर धवन को उप-कप्तान बनाया गया है। शिखर धवन ने अपनी कप्तानी में हाल ही में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

एशिया कप 2022 में केएल राहुल के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

केएल राहुल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 फरवरी को खेला था जिसमें उन्होंने 49 रन बनाए थे। यह वनडे मुकाबला था। IPL में भी केएल राहुल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।

हालांकि घुटने में लगी चोट की वजह से वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल पाए। रिहैबिलिटेशन की वजह से उन्होंने इंग्लैंड दौरे में भी शिरकत नहीं की और कोविड पॉजिटिव की वजह से वेस्टइंडीज दौरे में भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।

एशिया कप 2022 के लिए भी राहुल का नाम टीम में शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त को हो रही है। जिंबाब्वे दौरे की बात की जाए तो इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा और बचे हुए बाकी दो मुकाबले 20 और 22 अगस्त को होंगे।

एशिया कप में कुलदीप यादव नहीं बना पाए अपनी जगह

IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद कुलदीप यादव ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में तीन विकेट्स झटके। भारत ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया।

हालांकि कुलदीप एशिया कप 2022 में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। जिंबाब्वे दौरे में कुलदीप यादव बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे और आने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम में अपनी जगह बनाना चाहेंगे।

Advertisement