बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
आर अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में ना चुने जा नहीं है कोई दुख, परिवार के साथ अब बिता रहे हैं समय
आर अश्विन को वर्ल्ड कप 2023 के लिए नहीं चुना गया है टीम में।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2023 7:01 अपराह्न

हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जहां इस टीम में आर अश्विन और युजी चहल का चयन नहीं हुआ है। बोर्ड के इस फैसले से कई फैन्स निराश हैं, लेकिन शायद अश्विन को इस बात का दुख नहीं है और वो अब अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं और इसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।
टीम इंडिया के लिए किया था खास ट्वीट
जी हां, भले ही आर अश्विन को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ चुना गया हो, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी ने किसी तरह का कोई गलत रिएक्शन नहीं दिया। अश्विन ने तो खुद ट्वीट कर चुने गए खिलाड़ियों को बधाई और टीम के लिए जीत की कामना की थी। वहीं बाद में स्पिनर का ये ट्वीट काफी वायरल भी हुआ था और शिखर धवन ने भी कुछ ऐसा ही ट्वीट किया था।
आर अश्विन अब अपने परिवार को दे रहे हैं ज्यादा समय
*आर अश्विन को वर्ल्ड कप 2023 के लिए नहीं चुना गया है टीम में।
*लेकिन शायद स्पिन गेंदबाज को नहीं है इस बात ज्यादा गम।
*ये खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिता रहा है।
*हाल ही में अश्विन ने अपनी वाइफ के साथ क्यूट तस्वीर की है पोस्ट।
ये तस्वीर पोस्ट की है हाल ही में आर अश्विन ने
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ये होगी टीम इंडिया
शिखर और भुवी का इंटरनेशनल करियर का क्या होगा?
दूसरी ओर इस वर्ल्ड कप टीम में शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को भी नहीं चुना गया है, जिसके बाद काफी चीजें साफ हो गई है। उनका चयन ना करके बोर्ड ने साफ कर दिया है, कि अब फोकस युवा खिलाड़ियों पर है। ऐसे में शायद की शिखर और भुवी आपको अब कभी टीम इंडिया से खेलते हुए नजर आए। जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ी सिर्फ आपको IPL और लोकल लीग ही खेलते ही नजर आएंगे।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो