ये क्या! आर अश्विन अब पाकिस्तान क्रिकेट की तारीफ कर रहे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

ये क्या! आर अश्विन अब पाकिस्तान क्रिकेट की तारीफ कर रहे हैं

1998 के बाद से ऑस्ट्रेलिया इस वक्त अपना पहला पाकिस्तान दौरा कर रही है।

R Ashwin (Photo Source: Youtube)
R Ashwin (Photo Source: Youtube)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस टेस्ट सीरीज को लेकर दोनों टीमों के बीच काफी उत्साह था क्योंकि पाकिस्तानी फैंस यह उम्मीद है कि इस सीरीज के बाद से उनके देश में एक बार से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वापस लौटे आएगा।

इस टेस्ट सीरीज को लेकर दुनिया भर के क्रिकेटर एक्सपर्ट और फैंस ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस बीच टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर गेंदबाज रवि चंद्रन अश्विन ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर इस सीरीज को लेकर बात की और कुछ ऐसी बातें कही जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

पाकिस्तान में वापस क्रिकेट शुरू होते हुए देखकर अच्छा लग रहा है: अश्विन

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में अश्विन ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर कहा कि, “इससे पहले पाकिस्तान ने अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने के लिए कई प्रयास किए हैं। पिछले न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका घरेलू सीरीज किसी कारणवश रद्द हो गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे टीमें वहां जाने लगी हैं, जो कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए काफी अच्छी खबर है।

ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे को लेकर काफी संशय था क्योंकि इससे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपने दौरे को रद्द कर दिया था। जब से ये महामारी शुरू हुई उसके बाद से भारत और इंग्लैंड ने सबसे अधिक विदेशों में जाकर मैच खेले हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सभी मैच अपने घर पर खेले हैं। और अब कमिंस की नेतृत्व वाली टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया से बाहर पाकिस्तान में खेल रही है।”

हाल ही में अश्विन ने अपने नाम किया था बड़ा रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की अहम कड़ी है। गेंद से उनका प्रदर्शन लाजवाब रहता है। वहीं बल्ले से भी अश्विन टीम के लिए अहम योगदान देने में कामयाब होते हैं। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 436 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 434 विकेट लेने वाले कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अश्विन अब टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। पहले नंबर पर अभी भी कुंबले मौजूद हैं।

close whatsapp