वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
अपने वनडे करियर को खत्म मान चुके हैं स्पिनर आर अश्विन, वर्ल्ड कप टीम आते ही किया बड़ा ऐलान
आर अश्विन का नया ट्वीट हो रहा है काफी ज्यादा ही वायरल।
अद्यतन - सितम्बर 5, 2023 5:43 अपराह्न

एशिया कप 2023 के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जहां इस टीम में स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को जगह नहीं मिली है। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया की दुनिया में जमकर वायरल हो रहा है और एक बड़ी चीज की ओर इशारा कर रहा है।
आर अश्विन समेत कई और खिलाड़ी हैं टीम इंडिया से गायब
दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में आर अश्विन सहित कई और अहम खिलाड़ियों के नाम नहीं है, जहां इस लिस्ट में शिखर धवन, भुवी, संजू सैमसन और युजी चहल का नाम शामिल है। जिसके बाद ये साफ हो गया है कि अब आगे चलकर शायद ही इन खिलाड़ियों को वनडे प्रारूप के लिए चुना जाए।
वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होते ही इमोशनल हुए आर अश्विन
*आर अश्विन का नया ट्वीट हो रहा है काफी ज्यादा ही वायरल।
*अश्विन ने ये ट्वीट वर्ल्ड कप को लेकर आई टीम इंडिया के लिए किया है।
*स्पिनर ने ट्वीट में लिखा- शानदार खेल दिखाओ टीम।
*वहीं फैन्स ने अश्विन को ना चुने जाने पर निराशा जताई है।
ये ट्वीट किया है स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने
Go well boys!
Home World Cup is always special and let’s ( all of us ) back them to bring it home🏆🏆 #ICCWorldCup2023 https://t.co/YUyvfXEQ3p— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) September 5, 2023
रोहित की कप्तानी में ये टीम खेलेगी वर्ल्ड कप 2023
वनडे प्रारूप में कैसा रहा है स्पिन गेंदबाज का प्रदर्शन?
स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अपने करियर में टेस्ट से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं, लेकिन वो विकेटों के मामले में टेस्ट मैचों में ज्यादा सफल रहे हैं। अश्विन ने 94 टेस्ट मैचों में अभी तक 489 विकेट लिए हैं, तो 113 वनडे मैचों में वो 151 विकेट ले चुके हैं। दूसरी ओर अश्विन ने अपने करियर का आखिरी वनडे मैच साल 2022 के जनवरी महीने में खेला था, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। बस उसके बाद से उनको वनडे टीम में नहीं लिया गया और वो लगातार टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक टेस्ट सीरीज खेले जा रहे हैं और जल्द ही अपने 100 टेस्ट पूरे कर लेंगे।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो