एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर सबसे बड़ा खुलासा, पूर्व फील्डिंग कोच ने बताया कि मुझे इस बारे में थी जानकारी

धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 

Advertisement

MS Dhoni (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट इतिहास में पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर के नाम से मशहूर एमएस धोनी खेल के सबसे बेहतररीन कप्तानों में से एक रहे हैं। भारतीय टीम ने धोनी की ही कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2013 जीती थी।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं उनकी कप्तानी में भारत ने खेल के सबसे पुराने फाॅर्मेट यानि टेस्ट क्रिकेट में नई ऊंचाईयों को छुआ था। गौरतलब है कि एमएस धोनी ने अपने रियारमेंट की घोषणा करने से पहले काफी समय तक क्रिकेट नहीं खेला था। धोनी ने रिटायरमेंट की घोषणा अगस्त 2020 में की थी, वहीं उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच वर्ल्ड कप 2019 के सेमिफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ था।

लेकिन अब दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें धोनी के रिटायरमेंट के बारे में काफी समय पहले ही पता चल गया था, लेकिन धोनी के प्रति उनके सम्मान की वजह से उन्होंने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया था।

धोनी के रिटायरमेंट की जानकारी श्रीधर को थी

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर अपनी किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड- माई डेज विद द इंडियन क्रिकेट टीम’ में बड़ा खुलासा किया है।

श्रीधर ने अपनी किताब में लिखा, मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारे विश्व कप सेमीफाइनल में रिजर्व डे की सुबह मैं ब्रेकफास्ट हॉल में पहुंचने वाला पहला व्यक्ति था। मैं अपनी कॉफी पी रहा था जब एमएस धोनी और ऋषभ पंत अंदर आए। उन्होंने अपना सामान उठाया और मेरे टेबल पर बैठ गए।

श्रीधर ने अपनी किताब में आगे लिखा, न्यूजीलैंड के काफी ओवर बल्लेबाजी करनी थी और उसके बाद हमारी बारी थी। इतने में ही ऋषभ पंत ने एमएस धोनी से हिंदी में कहा- भैया, कुछ लड़के आज ही अकेले में लंदन जाने का प्लान बना रहे हैं। क्या आप इंटरेस्टेड हैं? एमएस ने जवाब दिया- नहीं, मैं टीम के साथ अपनी आखिरी बस ड्राइव को मिस नहीं करना चाहता।

श्रीधर ने अपनी किताब में आगे कहा कि, उन्होंने एमएस धोनी के सम्मान की वजह से इस बारे में किसी से यह जानकारी शेयर नहीं की थी। इस बारे में मैंने रवि शास्त्री, भरत अरुण, यहां तक कि अपनी पत्नी से एक भी शब्द नहीं कहा था।

अपने आखिरी मैच को फिनिश नहीं कर पाए थे धोनी

वहीं आपको वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले के बारे में बताएं तो भारत इस मैच को 18 रनों से हार गया था, जिसमें धोनी का रन आउट होना खेल का निर्णायक पल था। बता दें कि तब मैच में भारत को जीत के लिए 9 गेंदों पर 24 रनों की जरूरत थी, जब एमएस धोनी रन आउट हुए थे। गौरतलब है कि धोनी ने मैच में 72 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी।

Advertisement