मैं अपने आईपीएल अनुभव को जिम एफ्रो टी-10 लीग में सबके साथ जरूर साझा करूंगा: रहमानुल्लाह गुरबाज

यह जबरदस्त टूर्नामेंट जिंबाब्वे में खेला जाएगा।

Advertisement

Rahmanullah Gurbaz (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज जिम एफ्रो टी-10 लीग के पहले संस्करण में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह जबरदस्त टूर्नामेंट जिंबाब्वे में खेला जाएगा। जिंबाब्वे क्रिकेट ने यह पहल उठाई है कि अब कई युवा खिलाड़ियों को इस लीग के जरिए अपनी पहचान बनाने को मिलेगी और साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ वो काफी चीजों के बारे में समझ भी पाएंगे।

Advertisement
Advertisement

रहमानुल्लाह गुरबाज की बात की जाए तो वो भी इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने खुद यह बात कही कि जो भी उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग से अनुभव मिला है उसे वो यहां के खिलाड़ियों के साथ साझा करना चाहेंगे। बता दें, रहमानुल्लाह गुरबाज केप टाउन सैप आर्मी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इस टीम का मुख्य कोच लांस क्लूजनर को बनाया गया है। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान इस अफगानिस्तानी खिलाड़ी ने कई चीजों के बारे में खुलासा किया।

क्रिकेटनेक्स्ट के मुताबिक रहमानुल्लाह गुरबाज ने कहा कि, ‘इंडियन प्रीमियर लीग बहुत ही टॉप का टूर्नामेंट है और सभी खिलाड़ियों के लिए यह बहुत ही अच्छा अनुभव है जो भी क्रिकेट खेलने के लिए बेताब रहते हैं। मैंने इस लीग से काफी कुछ सीखा है। आगामी टूर्नामेंट की बात की जाए तो सभी लोग जानते हैं कि हमारे पास लांस क्लूजनर जैसे कोच है जो हम सब की काफी मदद करेंगे।’

मैं और खिलाड़ियों से भी काफी चीजों के बारे में सीखना चाहता हूं: रहमानुल्लाह गुरबाज

रहमानुल्लाह गुरबाज ने आगे कहा कि, ‘ मैं और भी खिलाड़ियों से सीखना चाहूंगा। यह बहुत ही अच्छा मौका है हम सबके लिए कि हम एक दूसरे से चीजों को समझें और आगे आने वाले समय में उसका उपयोग करें। इंडियन प्रीमियर लीग के मैं अपने अनुभव को बाकी खिलाड़ियों से जरूर साझा करना चाहूंगा। इस लीग से मैंने काफी कुछ सीखा है।’

अफगानिस्तानी खिलाड़ी ने लांस क्लूजनर को लेकर कहा कि, ‘ हम लोग काफी खुशकिस्मत हैं कि हमारी टीम में लांस क्लूजनर जैसे कोच है। उनकी कोचिंग में मैंने अफगानिस्तान की टीम से भी काफी मुकाबले खेले हैं। हमने उनसे काफी कुछ सीखा है और उन्होंने अलग स्तर में हमारे क्रिकेट को और भी अच्छा किया है। यह टूर्नामेंट सच में काफी अच्छा होने वाला है।’

Advertisement