राहुल चाहर करते हैं बड़े भाई दीपक चाहर की ये चीज कॉपी

बचपन में दीपक भईया को फिटनेस करते हुए देखता था- राहुल चाहर।

Advertisement

Rahul Chahar and Deepak Chahar (Image Credit-Twitter)

इस वक्त टीम इंडिया और आईपीएल में चाहर ब्रदर्स यानी राहुल चाहर और दीपक चाहर का जलवा है। दोनों भाईयों ने अपनी गेंद और बल्ले से धमाल मचा रखा है। वहीं, अब एक वीडियो सामने आया है जहां राहुल चाहर ने अपनी फिटनेस से जुड़े सारे राज खोले हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि बड़े भाई दीपक चाहर की क्या चीज वो कॉपी कर सफल क्रिकेटर बन पाए हैं।

Advertisement
Advertisement

दीपक चाहर की इस चीज को किया राहुल चाहर ने कॉपी

इस वक्त दीपक चाहर और राहुल चाहर यूएई में हैं, जहां दोनों भाई अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के साथ फेज-2 के लिए अभ्यास कर रहे हैं। इस बीच मुंबई की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें राहुल अपनी फिटनेस को लेकर बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि सही फिटनेस हालिस करने के लिए उन्हें बड़े भाई से कितनी मदद मिली। आपको बता दें कि राहुल चाहर मुंबई इंडियंस से आईपीएल खेलते हैं, जबकि दीपक की टीम चेन्नई सुपर किंग्स है।

*बचपन में दीपक भईया को फिटनेस करते हुए देखता था- राहुल चाहर।
*तेज गेंदबाज के तौर पर दीपक भईया जितनी फिटनेस करते थे, मैं भी उतनी ही करता था- राहुल।
*अच्छी फिटनेस की मदद से मैंने रणजी और ईरानी ट्रॉफी में लगातार डाले कई ओवर- राहुल।
*हमेशा रनिंग पर देता हूं ध्यान, दीपक भईया से बहुत कुछ सिखा- राहुल चाहर।

राहुल चाहर के वीडियो पर एक नजर

कैसा रहा राहुल का करियर?

राहुल बेहद कम समय में शानदार स्पिन गेंदबाज बनकर सामने आए हैं और कई सालों से वो मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। साथ ही राहुल ने हाल ही में श्रीलंका दौरे के दौरान काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।

*यूपी के आगरा के रहने वाले हैं राहुल।
*इस स्पिन गेंंदबाज ने अपना घरेलू क्रिकेट राजस्थान से खेला है।
*आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत वो टीम इंडिया में हुए थे शामिल।
*साल 2019 में किया था उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू।

Advertisement