भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच पद के लिए राहुल द्रविड़ ने किया आवेदन
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद मौजूदा भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो जाएगा।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - नवम्बर 12, 2021 12:50 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव सहयोगी स्टाफ के तौर पर दिखने वाला है। जिसमें वर्तमान कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल इस मेगा इवेंट के बाद खत्म हो जाएगा। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ समय समय पहले मुख्य कोच सहित कई पदों के लिए आवेदन जारी किए थे। अब अगले मुख्य कोच पद के लिए पिछले काफी समय से एक नाम जो रेस में सबसे आगे चल रहा था, वह पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने इस पद के लिए आवेदन कर दिया है।
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इस समय बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख की भूमिका अदा कर रहे हैं। इस पद को लेकर पिछले काफी समय से लगातार राहुल द्रविड़ के नाम को लेकर चर्चा देखने को मिल रही थी। वहीं गेंदबाजी कोच के लिए पारस म्हाम्ब्रे के भी आवेदन करने की बात सामने आ रही है।
दुबई में हुई मीटिंग के बाद राहुल द्रविड़ हुए तैयार
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेट्री जय शाह के साथ दुबई में राहुल द्रविड़ के साथ इस पद की जिम्मेदारी लेने को लेकर मीटिंग की गई थी। जिसके बाद द्रविड़ के हामी भरते ही BCCI ने इन सभी पदों के लिए आवेदन जारी कर दिए थे।
वहीं फील्डिंग कोच के लिए भी अभय शर्मा के अलावा अजय रात्रा का नाम भी काफी आगे चल रहा है और इन्होंने भी इस पद के लिए आवेदन किया है। अजय रात्रा को घरेलू क्रिकेट में कोचिंग का काफी अनुभव हासिल है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की BCCI भारतीय टीम के अगले कोचिंग स्टाफ का ऐलान कब तक करता है, लेकिन उम्मीद है कि टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान नए कोचिंग स्टाफ के साथ खेलते हुए दिख सकती है। नए कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल 2 साल का होगा।