द्रविड़ को लेकर अख्तर का बड़ा बयान, कहा- भारतीय कोच को साबित करना होगा कि.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

द्रविड़ को लेकर अख्तर का बड़ा बयान, कहा- भारतीय कोच को साबित करना होगा कि….

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था।

Shoaib Akhtar and Rahul Dravid. (Photo source: Instagram and Tony Marshall/Getty Images)
Shoaib Akhtar and Rahul Dravid. (Photo source: Instagram and Tony Marshall/Getty Images)

टीम इंडिया रविवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में तीसरे वनडे में जब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी तो वहां उनकी लड़ाई सम्मान के लिए होगा। स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल के नेतृत्व में एक नए रूप में भारतीय टीम को सीरीज के पहले मैच में 31 रन से हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद अगले मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में अपनी पहली सीरीज हारने के बाद, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान को यह साबित करने की जरूरत है कि वह एक ‘ओवररेटेड’ कोच नहीं हैं। बता दें कि वनडे सीरीज से पहले टीम को भारतीय टीम को टेटस सीरीज में भी 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ को लेकर दिया यह बयान

इसी बीच NDTV से बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि, “उम्मीद करता हूं कि लोग ये नहीं कहेंगे कि कोच के रूप में उसे बढ़ा-चढ़कर पेश किया गया और बेशक उन्हें रवि शास्त्री की जगह लेनी है जिन्होंने अपने कार्यकाल में काफी अच्छा काम किया है। उनके सामने बड़ी चुनौती है, देखते हैं वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।”

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि, “मुझे नहीं पता कि सौरव गांगुली (बीसीसीआई अध्यक्ष) और अन्य लोग क्या सोचते हैं। लेकिन निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट शिखर (दोराहे) पर है। नहीं, भारतीय क्रिकेट नीचे नहीं गिरने वाला। आपको स्थिति को संभालना होगा। राहुल द्रविड़ के सामने इस वक्त एक सबसे बड़ी चुनौती है।”

भारत ने दौरे का पहला टेस्ट मैच जीता था लेकिन अगले दो टेस्ट गंवा दिए जिससे दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का उसका सपना एक बार फिर टूट गया। वहीं सीरीज के दोनों वनडे मैच में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। सीरीज का आखिरी वनडे मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा।

close whatsapp