राहुल द्रविड़ बीसीसीआई के इस निर्णय से दिखे नाखुश
अद्यतन - फरवरी 6, 2018 1:42 अपराह्न
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने 3 फरवरी को न्यूज़ीलैंड में खेले गयें अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 8 विकेट से हराकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज लिया करवा है जिसके बाद भारतीय टीम के ये शेर अब ट्राफी के साथ वतन वापस लौट आयें है और इस इस पूरे सफर में टीम के लिए सबसे अहम भूमिका कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ़ हर जगह हो रही है जिसके बाद द्रविड़ ने देश वापस आने के बाद इस पूरे सफर पर प्रेस कांफ्रेस में बोला लेकिन वे एक बात से नाराज़ भी दिखे.
द्रविड़ हुए बीसीसीआई से नाराज
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों को इतिहास रचने के बाद उनके लिए इनाम की घोषणा कर दी जिसमे टीम के कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख, टीम के सभी खिलाड़ियों को 30 लाख रुपयें और टीम में मौजूद सहयोगी स्टाफ को 20 लाख रूपये देने का ऐलान कर दिया जिसके बाद द्रविड़ बोर्ड की इसी इनामी राशी को लेकर खुच नाराज़ दिख रहे है.इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार द्रविड़ ने इस पर अपनी आपत्ति भी दिखाई है.
सबको बराबर मिलना चाहिए
एक खबर अनुसार द्रविड़ ने इस इनामी राशी के बारे में कहा कि सभी को एक समान राशी मिलनी चाहिए थी क्योंकी हर किसी ने इस जीत में अपना योगदान दिया है और उन्हें बोर्ड के इस निर्णय से बेहद निराशा हुयीं है. न्यूज़ीलैंड से वापस आने के बाद द्रविड़ ने कहा कि “मेरे लिए ये थोडा अजीब से समय है क्योंकी इस समय मुझे लेकर सभी काफी ध्यान दे रहे है लेकिन सिर्फ मैं ही नहीं मेरे साथ मौजूद सभी सपोर्टिंग स्टाफ ने अपने काम का काफी बखूबी से अंजाम दिया है.”
हमने अपने प्रोसेस पर दिया ध्यान
राहुल द्रविड़ ने इस शानदार सफर के खत्म होने के बाद कहा कि “मेरे लिए सबसे संतुष्टि की बात ये है कि हमने पिछले 14 से 16 महीने तक अपने प्रोसेस पर ध्यान दिया जिस कारण हमें तैयारी करने का पूरा समय मिला और ये सिर्फ वर्ल्डकप को ध्यान में रखकर नहीं था बल्कि अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों को आने वाले समय के लिए तैयार भी करना था और टूर्नामेंट में जीतने से टीम के सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा होगा जो उन्हें आने वाले समय में लाभ देगा.”