हेड कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान कहा, SKY को बल्लेबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगता है
SKY के स्ट्राइक रेट को देख हैरान हैं कोच राहुल द्रविड़।
अद्यतन - नवम्बर 7, 2022 2:55 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव कमाल की फाॅर्म में चल रहे हैं। और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। बता दें कि सूर्यकुमार जारी टी-20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के पांच मुकाबलों में तीन अर्धशतक बना चुके है।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट लगभग 200 के आसपास रहा है। गौलतलब है कि टीम इंडिया के जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर 12 के आखिरी मुकाबले में सूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव के इस शानदार प्रदर्शन से हैड कोच राहुल द्रविड़ काफी खुश है। द्रविड़ ने सूर्यकुमार की बल्लेबाजी को अविश्वसनीय करार देते हुए बड़ा बयान दिया है।
इस तरह का स्ट्राइक रेट रखना कोई आसान बात नहीं हैं- द्रविड़
आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ मिला बड़ी जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को लेकर पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। द्रविड़ ने कहा कि, मुझे लगता है कि वह हमारे लिए बिल्कुल शानदार रहे है।
उसकी बल्लेबाजी देखने में अलग ही मजा है। खासकर जब वह इस तरह की फॉर्म में होता है तो उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है। हर बार ऐसा लगता है कि वह बिना किसी संदेह के परफाॅर्म कर रहा है। द्रविड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने को लेकर कहा कि हां, यह अविश्वसनीय है। इसलिए वह इस समय दुनिया के नंबर 1 टी-20 खिलाड़ी हैं।
इसके अलावा द्रविड़ ने कहा कि वह जिस तरह के स्ट्राइक रेट से खेल रहा है, ऐसा करना कतई आसान नहीं है। इसलिए जिस तरीके से वह खेलता है, वह शानदार है। उसे पता है कि वह क्या कर रहा है। साथ ही द्रविड़ ने यह भी बताया कि इसके लिए सूर्य काफी मेहनत करते हैं। वह नेट के साथ-साथ फिटनेस पर भी काम करते हैं, जिसकी वजह से वह इतने सफल हैं।