एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा एक और झटका, हेड कोच राहुल द्रविड़ हुए कोविड पॉजिटिव!
राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण एशिया कप में कोच की भूमिका निभा सकते हैं।
अद्यतन - Aug 23, 2022 10:52 am

भारतीय टीम ने सोमवार, 22 अगस्त को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद एक और सीरीज जीत हासिल की। लेकिन यूएई में होने वाले एशिया कप से पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। कुछ मीडिया रिपोर्टस की माने तो टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है और वो अब एशिया कप में टीम के साथ नहीं होंगे।
राहुल द्रविड़ जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय सेटअप का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वीवीएस लक्ष्मण को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्टैंड-इन मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। इस बीच द्रविड़ के कोविड पॉजिटिव होने के बाद संभवतः वीवीएस लक्ष्मण ही एशिया कप में टीम इंडिया के साथ कोच की भूमिका में रहेंगे। हालांकि इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ बने थे टीम इंडिया इंडिया के कोच
राहुल द्रविड़ को पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद मिला था। एशिया कप उनका पहला सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। राहुल द्रविड़ से पहले टीम इंडिया के दो स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी चोटिल होने की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं।
राहुल द्रविड़ का बाहर होना जाहिर तौर पर टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय होगा। वह टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच ड्रेसिंग रूम में चीजों को शांत रखने और वहां का अच्छा माहौल बनाए रखने की अपनी भूमिका में काफी प्रभावशाली रहे हैं।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान