अचानक टीम इंडिया को छोड़कर भागे राहुल द्रविड़, फैन ने फ्लाइट में दिया इस बात का सबूत

राहुल द्रविड़ ने 11 जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मनाया था।

Advertisement

Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ टीम को जारी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अकेला छोड़कर बैंगलोर के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि इसके पीछे कारण उनका खराब स्वास्थ्य बताया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

पता चला है कि शुक्रवार की सुबह राहुल द्रविड़ ने कोलकाता से बैंगलोर के लिए उड़ान भरी। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल 12 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डन में खेला गया था।

बता दें कि मैच खत्म होने के बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज को ब्लड प्रेशर की समस्या हुई थी। इसके बाद द्रविड़ की क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के डॉक्टरों ने उनकी जांच की और इसके बाद वह बेहतर इलाज के लिए बैंगलोर पहुंचे हैं। तो वहीं कोलकाता से बैंगलोर जाते वक्त एक फैन ने उनकी फोटो शोसल मीडिया पर शेयर की है और कैप्शन में लिखा, फ्लाइट में क्या शानदार सरप्राइज मिला। फ्लाइट में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से मिला।

यहां देखिए फैन का वो ट्वीट

वहीं इस मसले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि द्रविड़ तीसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।

टीम इंडिया ने जीत ली है वनडे सीरीज

बता दें कि कोलकाता में हुए दूसरे वनडे मैच को जीतकर टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच आखिरी और तीसरा वनडे मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

गौरतलब है कि 11 जनवरी को राहुल द्रविड़ ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया था। बता दें कि वे अब टीम इंडिया के साथ हेड कोच की भूमिका में वर्ल्ड कप 2023 तक साथ बने रहेंगे।

Advertisement