श्रीलंका के गेंदबाज को विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में क्यों पकड़ लिया? - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका के गेंदबाज को विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में क्यों पकड़ लिया?

श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल से मिले विराट कोहली।

Indian coach Rahul Dravid and cricket legend Virat Kohli congratulate Sri Lanka’s Suranga Lakmal during his final Test in Bengaluru. (Photo Source: BCCI)
Indian coach Rahul Dravid and cricket legend Virat Kohli congratulate Sri Lanka’s Suranga Lakmal during his final Test in Bengaluru. (Photo Source: BCCI)

श्रीलंका टीम भारत के इस दौरे को शायद कभी नहीं भूल पाएगी, जहां इस दौरे से पहले और बीच में टीम के प्रमुख खिलाड़ी बाहर हुए। वहीं बाद में टीम के प्रदर्शन ने सभी को निराश कर दिया, टी-20 से लेकर टेस्ट तक में श्रीलंका टीम के खिलाड़ी फेल रहे। साथ ही टीम के बड़े खिलाड़ी अपने नाम मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और हार से टीम को नहीं बचा पाए, इस बीच दूसरे टेस्ट से श्रीलंका के एक गेंदबाज का वीडियो सामने आया है जो तेजी काफी वायरल भी हो रहा है।

विराट कोहली और श्रीलंका के गेंदबाज के बीच ड्रेसिंग रूम में क्या हो गया?

भले ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने 71वें शतक के लिए संघर्ष कर रहे हों, लेकिन शायद अब उन्हें इसकी टेंशन नहीं होती दिख रही है। इसलिए विराट मैदान के अंदर और मैदान के बाहर एक दम मस्त मौला अंदाज में नजर आते हैं और ये डे-नाइट टेस्ट के दौरान भी देखने को मिला। जहां वो एक समय टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक्शन कॉपी करते हुए मस्ती कर रहे थे और बाद में ड्रेसिंग रूम में जाकर श्रीलंका के गेंदबाज से भी मिले।

*श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल से मिले विराट कोहली।
*कोच राहुल द्रविड़ ने भी तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल से मुलाकात।
*श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल खेल रहे हैं अपना आखिरी टेस्ट मैच।
*सुरंगा लकमल इस डे-नाइट मैच के बाद लेने जा रहे हैं संन्यास।

BCCI ने खुद सोशल मीडिया पर साझा किया है ये वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

गुलाबी गेंद के खिलाफ पंत और अय्यर चमके

वहीं डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी की दूसरी पारी के दौरान पंत और अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की, जहां दोनों ही बल्लेबाजों के बल्ले से अर्धशतक निकला।

close whatsapp