जब गिल ने द्रविड़ से पूछा अपने नाम वाले ड्रेसिंग रूम में जाना कैसा लगता है, हेड कोच ने अपने जवाब से जीत लिया सभी का दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब गिल ने द्रविड़ से पूछा अपने नाम वाले ड्रेसिंग रूम में जाना कैसा लगता है, हेड कोच ने अपने जवाब से जीत लिया सभी का दिल

होल्कर स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम का नाम राहुल द्रविड़ के नाम पर रखा गया है।

Shubman Gill and Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)
Shubman Gill and Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)

24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच को जीतकर टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से सफाया कर दिया है। बता दें कि मैच में टीम इंडिया ने 90 रनों से जीत दर्ज की है।

मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए ओपनरों ने शानदार प्रदर्शन किया, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े। रोहित ने 101 तो गिल ने 112 रन बनाए। टीम इंडिया ने मैच में कीवी टीम के सामने जीत के लिए 386 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।

तो वहीं इसके बाद मेहमान टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 41.2 ओवर में 295 रनों पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम की तरफ से डेवाॅन काॅन्वे ने 138 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को नहीं जिता पाए। बता दें कि इस मैच में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज गिल जिन्होंने पहले वनडे मैच के दौरान दोहरा शतक लगाया था, उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

तो वहीं मैच खत्म होने के बाद शुभमन गिल और टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया। जिसमें गिल और द्रविड़ मैच के बाद रोचक बात-चीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

अपने नाम के ड्रेसिंग रूम में जाना काफी शर्मिंदा करने वाला है- द्रविड़

बता दें कि बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में जब शुभमन गिल राहुल द्रविड़ से पूछते हैं कि अपने नाम वाले ड्रेसिंग रूम में जाना कैसा लगता है? तो इस सवाल के जबाव में द्रविड़ पहले तो इसे शर्मिंदा करार देते हैं और उसके बाद कहते हैं, यह अच्छा लग रहा है। इतने सालों में मुझे इतने सारे लोगों से प्यार मिला, मैं इसके लिए आभारी हूं।

द्रविड़ ने आगे कहा, इस देश में इस खेल को खेलना काफी शानदार बात है। मुझे जो प्यार मिला वह शानदार है और मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास क्रिकेट खेलने का टैलेंट था और मैं इस लंबे समय तक खेल पाया। मुझे कई बार थोड़ी शर्मिंदगी भी महसूस होती, लेकिन आपको अच्छा लगता है।

देंखे वीडियो

बता दें कि साल 2015 में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में एक ड्रेसिंग रूम का नाम राहुल द्रविड़ के नाम पर रख दिया गया था। गौरतलब है कि द्रविड़ का जन्म इंंदौर में ही हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश इंदिरा नगर, बैंगलोर में हुई।

close whatsapp