राहुल द्रविड़ के नक्शे कदम पर चल पड़ा है उनका बेटा अन्वय द्रविड़, कर्नाटक अंडर-14 टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी 

राहुल द्रविड़ के दोनों बेटे समित और अन्वय द्रविड़ उनकी तरह ही प्रोफेशनली क्रिकेट खेलते हैं। 

Advertisement

Anvay and Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ को एक जोनल टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक अंडर 14 टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें कि द्रविड़ इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें अपने पिता की तरह ही अन्वय द्रविड़ एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो अब कर्नाटक की अंडर 14 टीम की कमान संभालने के लिए एक दम तैयार हैं। बता दें कि बाकी खिलाड़ियों की अपेक्षा अन्वय में अधिक प्रतिभा होने की वजह से उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया है कि अपने पिता की तरह ही अन्वय काफी मेहनती हैं और कमाल की बल्लेबाजी भी करते हैं।

गौरतलब है कि साल 2020 में वह अपना शतक तो पूरा नहीं कर पाए थे, लेकिन बीटीआर शील्ड अंडर-14 ग्रुप 1 के सेमिफाइनल मुकाबले में अन्वय ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया था। लेकिन अब जबकि वे टीम के कप्तान बन गए हैं तो अन्वय के कंधों पर खुद को साबित करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी।

बता दें कि एक बार एक जोनल मैच में राहुल द्रविड़ के दोनों बेटे ने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया था। दोनों ने ही बीटीआर शील्ड अंडर 14 स्कूल टूर्नामेंट में भाग लिया था, जिसमें समित और अन्वय द्रविड़ ने 200 रनों की साझेदारी कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। गौरतलब है कि अन्वय ने इस मैच में 90 रनों की शानदार पारी खेली थी।

तो वहीं अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अन्वय द्रविड़ के ऊपर दबाव के साथ-साथ अपने पिता की विरासत को बचाने की इज्जत भी दांव पर लगी होगी। खैर देखने लायक बात होगी कि इस टूर्नामेंट के दौरान अन्वय अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Advertisement