पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में बारिश ने डाली खलल, जाने अब DLS नियम के मदद से कौनसी टीम जीत सकती है मुकाबला?

पाकिस्तान ने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और 21.3 ओवर्स में 1 विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं।

Advertisement

PAK vs NZ (Pic SOurce-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बता दें, दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

Advertisement
Advertisement

इस मैच में न्यूजीलैंड ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 6 विकेट होकर 401 रन बनाए। टीम की ओर से इन्फॉर्म बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने एक बार फिर से अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली और 94 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

जवाब में पाकिस्तान ने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और 21.3 ओवर्स में 1 विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा है। हालांकि बारिश की वजह से है मैच अभी भी रुका हुआ है। अब तमाम लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि अगर मैच यहां से आगे नहीं खेला जाता है तो कौनसी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी?

बता दें, DLS नियम के मुताबिक पाकिस्तान अभी 10 रन से आगे हैं। 21.3 ओवर्स में पाकिस्तान को 150 रन बनाने जरूरी थे और उन्होंने अभी तक 160 रन बना लिए है। अब अगर यहां से मैच आगे नहीं खेला जाता है तो पाकिस्तान DLS नियम के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 रन से जीत जाएगा। फिलहाल बेंगलुरु में ज्यादा तेज बारिश नहीं हो रही है लेकिन मौसम रिपोर्ट के मुताबिक अब यहां से लगातार बारिश होने के आसार है।

पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 402 रन बनाने होंगे

रचिन रवींद्र के अलावा इस मैच में वापसी कर रहे न्यूजीलैंड के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन ने भी जबर्दस्त बल्लेबाजी की और 79 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

पाकिस्तान की ओर से इस मैच में मोहम्मद वसीम जूनियर ने 10 ओवर में 60 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रउफ ने 1-1 विकेट झटका।

Advertisement