आईपीएल 2018: राजस्थान ने दिल्ली को 10 रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की

Advertisement

Rajasthan Royals. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल सीजन 11 का छठा मैच बारिश ने मानो खत्म ही कर दिया था. क्योंकि दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 153 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाया. जो कि एक बड़ा स्कोर था लेकिन बारिश ने मैच को रोक दिया. बारिश ने 18 ओवर भी पूरा नही होने दिया. लगभग 2 घण्टे तक मैच रुका रहा. वही अंपायर ने डिसीजन लिया कि दिल्ली की टीम को 6 ओवर में 71 रन बनाना होगा. लेकिन दिल्ली 60 रन ही 6 ओवर में बना पाई और मैच राजस्थान से हार गई.

Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स की टीम में पहले बल्लेबाजी कप्तान अजिंक्य रहाणे और डी आर्सी शॉर्ट उतरे. लेकिन 6 गेंद खेलकर डी आर्सी एक चौके की मदद से 3 गेंद पर 6 रन बनाकर रन आउट हो गए. उनके बाद बेन स्टोक 12 बॉल खेलकर 16 रन बनाया और वो भी पवेलियन लौट गए. टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मत्वपूर्ण पारी खेली और 40 गेंद पर 45 रन बनाकर कैच आउट हो गए. टीम में संजू सैमसन और जोस बटलर ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. सैमसन ने 22 गेंद पर 37 रन और बटलर ने 18 गेंद पर 29 रन बनाया और 17.6 ओवर ने टीम ने 153 रन बना दिया था.

लेकिन बारिश के कारण डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार दिल्ली की टीम को 6 ओवर में 71 रन का टारगेट दिया गया. दिल्ली की ओर से मैक्सवेल और मुनरो बल्लेबाजी करने उतरे. और बिना खाता खोले कोलिन मुनरो रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. वही ऋषभ पंत और मैक्सवेल पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन मैक्सवेल 3.4 ओवर में 12 गेंद पर 17 रन बनाकर ऑउट हो गए.

वही ऋषभ पंत ने अच्छी पारी खेली और 14 गेंद पर 20 रन बनाकर कैच आउट हो गए. जिसके बाद टीम को जीतने के लिए 6 बॉल पर 25 रन की जरूरत थी. विजय शंकर को गौतम गंभीर ने उतारा. लेकिन विजय भी 3 बॉल पर तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वही विजय के आउट होने के बाद दिल्ली के हाथ से मैच निकल गया. 4 बॉल पर 21 रन की जरूत थी. दिल्ली की टीम 60 रन ही 6 ओवर में बना पाई और मैच 10 रन से हार गई. वही संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. संजू ने 22 बॉल पर 37 रनो की शानदार पारी खेली.

Advertisement