कैमरे पर आने के लिए कुछ भी कर सकते हैं युजवेंद्र चहल - क्रिकट्रैकर हिंदी

कैमरे पर आने के लिए कुछ भी कर सकते हैं युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा।

Yuzvendra Chahal & Jos Butlter (Photo Source: Instagram)
Yuzvendra Chahal & Jos Buttler (Photo Source: Instagram)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में अब तक शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेकर चहल पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं। मैदान पर चहल जहां अपनी गेंदबाजी के लिए जमकर सुर्खियां बटोरते हैं, वहीं मैदान के बाहर वो अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं और उनका ऐसा ही कुछ अंदाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले देखने को मिला।

दरअसल हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जो सभी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल और जोस बटलर एक साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अगर आप एक बार देख लेंगे तो आप भी शायद अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

आरआर की फ्रेंचाइजी ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल पहले बल्ले के साथ दिखाई देते हैं। हालांकि इस दौरान बटलर भी उन दोनों के साथ मौजूद रहते हैं, लेकिन फिर बाद में वो वहां से हट जाते हैं। यह सब कुछ देखने के बाद चहल, बटलर को अपने पास बुलाते हैं और उन्हें बल्ला देने के लिए कहते हैं। इतना सब कुछ एक साथ होते देख चहल भी अपनी हंसी को कंट्र्रोल नहीं कर पाए।

यहां देखिए चहल और बटलर का वो वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

आईपीएल 2022 में चहल और बटलर ने किया है शानदार प्रदर्शन

आईपीएल के 15वें सीजन में राजस्थान ने अब तक काफी अच्छा खेल दिखाया है जिसका बहुत हद तक श्रेय जॉस बटलर और युजवेंद्र चहल को जाता है। अगर इस सीजन चहल की गेंदबाजी आंकड़े की बात करें तो, उन्होंने 13 मैचों में 16.83 की गेंदबाजी औसत और 7.77 की इकोनॉमी रेट से 24 विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर हैं। इस सीजन उनके नाम एक हैट्रिक सहित पांच विकेट हॉल भी दर्ज है।

वहीं अगर जॉस बटलर के बल्लेबाजी आंकड़े की बात करें तो इस सीजन वो रन बनाने के मामले में बाकी सभी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं और इस वक्त ऑरेंज कैप भी उनके नाम है। आईपीएल 2022 में बटलर ने 13 मैचों में 148 से अधिक की स्ट्राइक रेट और 52.25 की औसत से 627 रन बनाए हैं। इस सीजन वो अब तक तीन अर्धशतक और तीन शतक जड़ चुके हैं।

close whatsapp