टीचर ने मनाया पाकिस्तान की जीत का जश्न, स्कूल ने कर दी हमेशा के लिए ‘छुट्टी’

नफीसा अटारी माफी मांग रही हैं, लेकिन स्कूल ने कर दी कार्रवाई।

Advertisement

India vs Pakistan (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)

हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया था, जिसके बाद राजस्थान की एक टीचर ने पाकिस्तान की जीत का जमकर जश्न मनाया था। बस ये ही जश्न इस टीचर पर ऐसा भारी पड़ा कि उसको पहले स्कूल प्रबंधन ने नोटिस दिया और फिर हमेशा के लिए स्कूल से निकाल दिया। वहीं, अब इस टीचर के जश्न का तरीका भी सबके सामने आ चुका है।

Advertisement
Advertisement

टीचर ने पाकिस्तान की जीत पर लगाया था व्हाट्सएप स्टेटस

पाकिस्तान की जीत के बाद भारत में कुछ जगह जश्न की खबरें और वीडियो आए थे, जिसे लेकर कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट और बयान दिए थे। वहीं, राजस्थान के उदयपुर में भी एक महिला टीचर ने पाकिस्तान टीम की जीत का जश्न ऐसा मनाया कि वो जश्न इस टीचर के लिए मुसीबतों का पहाड़ बनकर टूट पड़ा और टीचर को नौकरी से हाथ धोना पड़ गया।

*नफीसा अटारी नाम की महिला टीचर ने लगाया था पाकिस्तान की जीत पर व्हाट्सएप स्टेटस।
*व्हाट्सएप स्टेटस पर इस टीचर ने पाकिस्तान की जीत की तस्वीर लगाकर लिखा था- जीत गए।
*नफीसा अटारी का स्टेटस देख एक शख्स ने पूछा था- आप पाकिस्तान का समर्थन कर रही हैं।
*सवाल के जवाब पर नफीसा अटारी ने लिखा था- हां।

नफीसा अटारी माफी मांग रही हैं, लेकिन स्कूल ने कर दी कार्रवाई

दूसरी ओर अब नफीसा अटारी अपने इस कदम को लेकर माफी मांग रही हैं, लेकिन स्कूल ने नोटिस देकर उनको स्कूल से निकाल दिया है। वहीं, नफीसा अपने बचाव में लगातार बयान दे रही हैं और वो बोल रही हैं कि उन्होंने ये सब मजाक में लिखा था। साथ ही उन्होंने कहा कि वो टीम इंडिया और भारत का ही समर्थन करती हैं, लेकिन स्कूल ने उनकी एक नहीं सुनी और अब उन्हें इस काम के लिए निकाल दिया गया है।

Advertisement