राजस्थान रॉयल्स ने मजबूरी का नाम जो रूट समझ लिया था शायद IPL ऑक्शन में!

इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट पहले ऑक्शन राउंड में नहीं बिके थे।

Advertisement

Joe Root And Rajasthan Royals

कल IPL 2023 के हुए ऑक्शन में सभी टीमों ने दिग्गज खिलाड़ी को अपने नाम किया, साथ ही इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स का नाम भी शामिल था और इस टीम ने भी कई बड़े नाम अपने दल में शामिल किए। जिसमें एक हैरान कर देने वाला नाम भी था और वो नाम पहले राउंड में नहीं बिका था, अब इसी को लेकर खबरें बन रही हैं।

Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने खेला था IPL 2022 का फाइनल

जी हां, राजस्थान रॉयल्स टीम ने IPL 2022 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत टीम ने गुजरात के खिलाफ फाइनल खेला खेला था। लेकिन इस फाइनल मैच में संजू की टीम को हार का सामना करना पड़ा था और टीम दूसरी बार खिताब जीतने से रह गई थी।

क्या जो रूट को राजस्थान रॉयल्स ने मजबूरी में लिया?

*इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट पहले ऑक्शन राउंड में नहीं बिके थे।
*लेकिन आखिरी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1 करोड़ की खरीद लिया।
*लगा सिर्फ RR ने रूट को जगह भरने के लिए खरीदा था ऑक्शन में।
*पहली बार आईपीएल ऑक्शन में डाला था जो रूट ने अपना नाम।

राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट के लिए डाला ये खास पोस्ट

साथ ही टीम ने डाले सोशल मीडिया पर और भी मजेदार पोस्ट

IPL 2023 के लिए राजस्थान की टीम होगी कुछ ऐसी

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैक्कॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करिअप्पा, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल सिंह राठौड़ (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (ऑलराउंडर), एडम जैम्पा (गेंदबाज), केएम आसिफ (गेंदबाज), मुरुगन अश्विन (गेंदबाज), आकाश वशिष्ठ (ऑलराउंडर), अब्दुल बसिथ (ऑलराउंडर) जो रूट

Advertisement