महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 से भारतीय महिला टीम के बाहर होने के साथ मुख्य कोच रमेश पोवार की भी हुई टीम से छुट्टी - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 से भारतीय महिला टीम के बाहर होने के साथ मुख्य कोच रमेश पोवार की भी हुई टीम से छुट्टी

रमेश पोवार को डब्लू वी रमन की जगह पर भारतीय महिला क्रिकेट का मुख्य कोच बनाया गया था।

Mithali Raj and Ramesh Powar. (Photo Source: Twitter)
Mithali Raj and Ramesh Powar. (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफर लीग मुकाबलों के बाद ही खत्म हो गया, जिसमें टीम सेमी-फाइनल में पहुंचने से काफी करीब से चूक गई थी। जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार का भी कार्यकाल पूरा हो गया और उनकी छुट्टी कर दी गई है।

भारतीय महिला टीम को अपने आखिरी लीग मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमी-फाइनल में पहुंचने के लिए जीत हासिल करना बेहद जरूरी था, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाई। वहीं इसी के साथ रमेश पोवार का बतौर टीम के साथ मुख्य कोच का कार्यकाल भी समाप्त हो गया जिसके बाद उन्हें फिस से इस पद पर बरकरार रहने के लिए आवेदन करना होगा।

जिस समय रमेश पोवार को भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, उस समय भी काफी विवाद की स्थिति देखने को मिली थी। क्योंकि उन्हें डब्लू वी रमन की जगह पर टीम का मुख्य कोच बनाया गया था, जिनके कार्यकाल में भारतीय महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में फाइनल तक का सफर तय किया था।

रमेश पवोर का बतौर मुख्य कोच पहला कार्यकाल भी काफी विवादित रहा था

इंडियन एक्सप्रेस में BCCI के एक सूत्र के छपे बयान के अनुसार, रमेश पोवार का कार्यकाल वर्ल्ड कप तक ही था। उसमें ऐसा कुछ भी शामिल नहीं कि उस अनुबंध को आगे बढ़ाया जा सके। जिसके बाद हमें टीम के अगले मुख्य कोच को लेकर फिर से उसी पूरी प्रक्रिया को अपनाना होगा। जिसमें पोवार को एकबार फिर से इस पद के लिए आवेदन करना होगा।

वहीं उस सूत्र ने आगे अपने बयान में कहा कि पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पोवार को रमन के शानदार कार्यकाल के बावजूद उन्हें टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। बता दें कि बतौर मुख्य कोच रमेश पोवार का यह भारतीय महिला टीम के साथ दूसरा कार्यकाल था, जिसमें पहले कार्यकाल के दौरान साल 2018 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान कप्तान मिताली राज के साथ उनके विवाद के चलते उन्हें अपने पद को गंवाना पड़ा था।

close whatsapp