इशारों ही इशारों में रमीज राजा टीम इंडिया को धमकी दे रहे हैं बॉस

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान से ट्रांसफर किया जाएगा और यह एक न्यूट्रल जगह पर होगा।

Advertisement

Ramiz Raja. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा ने भारत में अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप को लेकर कहा है कि अगर इस वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच नहीं होगा तो कोई भी क्रिकेट फैन इस टूर्नामेंट में रूचि नहीं लेगा। यहां पर रमीज राजा अप्रत्यक्ष तरीके से भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा न लेने की ओर इशारा कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

साथ ही आपको बता दें कि रमीज राजा के इस बयान को बीसीसीआई सचिव जय शाह के उस बयान की तीखी प्रतिक्रिया माना जा रहा है। जब बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउसिंल (ACC) प्रमुख जय शाह ने कहा था कि पाकिस्तान से एशिया कप 2023 शिफ्ट किया जा सकता है।

साथ ही आपको बता दें कि जय शाह के इस बयान पर पाकिस्तान टीम के कई पूर्व खिलाड़ी सैयद अनवर, शाहिद अफरीदी और सलमान बट ने कड़ी आलोचना की थी। और इस बीच पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने 2023 विश्व कप से हटने की धमकी देते हुए बड़ा बयान दिया है।

रमीज ने दिया वर्ल्ड कप का बड़ा बयान

बता दें कि पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी और पीसीबी चीफ रमीज राजा ने भारत में होने वाले 2023 विश्व कप को लेकर उर्दू न्यूज पर बड़ा बयान दिया है। रमीज राजा ने कहा, अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है, तो इसे कौन देखेगा?

रमीज ने आगे कहा कि, हमारा रुख साफ है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भाग लेता है तो हम भी वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे। अगर वे यहां नहीं आते हैं और हमारे बिना विश्व कप खेल सकते हैं, तो हम आक्रामक रुख अपनाएंगे।

इसके अलावा रमीज ने कहा है कि मैंने हमेशा कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट को सुधार करने की जरूरत है और यह तभी हो सकता है जब हम अच्छा प्रदर्शन करें। टी-20 विश्व कप 2021 में हमने भारत को हराया और एशिया कप में भी भारत को हराया। और हमने एक साल में अरबों डॉलर वाली टीम को दो बार हराया है।

Advertisement