भारत की ताकत से डरे पाकिस्तान के रमीज राजा, बयान से मारी पलटी

मेरे बयान को मीडिया ने गलत तरीके से छापा था- रमीज राजा।

Advertisement

Ramiz Raja. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को अपने काम से ज्यादा बयानों को लेकर सुर्खियां में रहना आता है, हर बार किसी ना किसी बयान को लेकर रमीज राजा खबरों में आ ही जाते हैं। साथ ही वो जब से PCB अध्यक्ष के पद पर आए हैं, तब से भारत और भारतीय क्रिकेट को लेकर कुछा ना कुछ बोल ही रहे हैं। जिसके बाद से वो लगातार लोगों के निशाने पर आ रहे हैं, जिसे देखते हुए अब उन्होंने अपने एक पुराने बयान से ऐसे पलटी मारी है कि आप भी एक बार के लिए हैरान हो जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

भारत की ताकत के आगे झुके रमीज राजा

जिस तरह भारत में आईपीएल खेले जाता है, वैसे ही पाकिस्तान में PSL खेला जाता है यानी कि पाकिस्तान सुपर लीग। अब इसी पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर रमीज राजा ने एक बयान दिया था, जिसके बाद वो तेजी से ट्रोल हो गए थे। दरअसल, राजा ने कहा था कि अगर पाकिस्तान सुपर लीग में ड्राफ्ट सिस्टम की जगह ऑक्शन मॉडल लागू हो जाता है तो, फिर देखने कौनसा खिलाड़ी IPL खेलने जाता है। बस इसी बयान के बाद से वो लोगों के निशाने पर आ गए थे और हर जगह उनका मजाक बना रहा था, अब इसी बयान पर वो सफाई देने में लगे हुए हैं।

*मेरे बयान को मीडिया ने गलत तरीके से छापा था- रमीज राजा।
*रमीज बोले- मुझे भारत-पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में अंतर पता है।
*हमारे पास पाकिस्तान सुपर लीग में सुधार लाने के प्लान हैं- रमीज राजा।
*रमीज ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग में जल्द ही ऑक्शन मॉडल आएगा।

भारत के साथ सीरीज के सपने देख रहे हैं पाकिस्तान के अध्यक्ष रमीज राजा

दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को शामिल करते हुए एक चतुष्कोणीय श्रृंखला का प्रस्ताव रखने की तैयारी में है। जहां राजा ये प्रस्ताव अगले हफ्ते दुबई में होने वाली ICC की बैठक में रखेंगे, जिसे लेकर उन्होंने कहा कि- पता नहीं ICC इसी किस प्रकार लेगा।

Advertisement