पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए प्रमुख बनने की रेस में पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा सबसे आगे

मौजूदा PCB प्रमुख एहसान मनी का 3 साल का कार्यकाल सितंबर 2021 में खत्म हो रहा है।

Advertisement

Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी और उसके बाद एक क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर दिखने वाले रमीज राजा अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। दरअसल, मौजूदा प्रमुख एहसान मनी का 3 साल का कार्यकाल 18 सितंबर 2021 को समाप्त होने वाला है जिसके चलते नए चीफ का चुनाव जल्द ही करा लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, एहसान मनी के काम से कई लोग नाखुश हैं और इसी कारण उनका कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है। हालांकि, इस मामलें में आखिरी फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लेना है जो PCB के संरक्षक भी हैं और वह भी मौजूदा प्रमुख के काम से अधिक खुश नहीं है।

Pakobrserver.net में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, PCB अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री इमरान को पीसीबी के संचालन बोर्ड को चेयरमैन के चुनाव के लिए दो नाम भेजेगी और सदस्यों को इनमें से एक को चेयरमैन चुनना होगा। साल 1992 में जब पाकिस्तान ने पहली बार ICC वनडे वर्ल्ड कप इमरान खान की कप्तानी में जीता था, तो उस समय रमीज राजा भी टीम का हिस्सा थे।

59 साल के रमीज राजा ने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट मैच और 198 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 2833 रन जबकि वनडे में 5841 रन बनाए हैं। 80 और 90 के दशक में रमीज राजा टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक माने जाते थे।

एहसान मनी ने पहले भी ऐसी खबरों को किया खारिज

मौजूदा PCB चेयरमैन एहसान मनी ने साल 1989 से लेकर 1996 तक ICC में भी बोर्ड का प्रतिनिधित्व किया है। इसके बाद उन्होंने साल 1996 और 1999 के वनडे वर्ल्ड कप लिए नियुक्त हुई सलाहाकार समिति में भी अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने इस साल की शुरुआत में भी ऐसी खबरों का खंडन किया था, जब यह सामने आया कि एहसान मनी ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री इमरान खान को सौंप दिया है।

साल 2018 के अगस्त में एहसान मनी को पीएम इमरान खान ने चेयरमैन पद के लिए नामित किया था, जिसके बाद उन्हें निर्विरोध इस पद के लिए अगले 3 सालों तक के लिए चुन लिया गया था और उन्होंने नजम सेठी की जगह ली थी।

Advertisement