क्या फायदा मिला रिजवान और बाबर की ओपनिंग जोड़ी तोड़ने के बाद?: रमीज राजा

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड ओपनिंग में टी20 में काफी अच्छा रहा है।

Advertisement

Mohammad Rizwan and Babar Azam. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने हाल ही में चयनकर्ताओं के ऊपर यह सवाल उठाया है कि आखिर क्यों उन्होंने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा? बता दें, इस समय पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रहा है।

Advertisement
Advertisement

दोनों टीमों के बीच अभी तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और चारों को मेजबान न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया है। मेजबान इस समय 4-0 से आगे है। पाकिस्तान टीम को अभी तक इस टी20 सीरीज में सभी मुकाबलों में अच्छी शुरुआत नहीं मिली है और यही वजह है कि टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड ओपनिंग में टी20 में काफी अच्छा रहा है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने साथ मिलकर ओपनिंग में 48 के ऊपर के औसत से 2779 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतकीय साझेदारी है और 11 अर्धशतकीय साझेदारी।

रमीज राजा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘रिजवान और बाबर की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ने के लिए काफी दबाव बनाया गया था। अब जब यह ओपनिंग साझेदारी टूट चुकी है तो स्ट्राइक रेट को लेकर बातचीत हो रही है। आप नए खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं जिन्होंने लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का दबाव काफी अलग होता है और पूरी दुनिया का फोकस आपके ऊपर होता है। आपने उस ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा जो पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध थी।’

ओपनिंग साझेदारी को बनने में समय लगता है: रमीज राजा

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘या तो आपके पास अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज हो तब आप ओपनिंग जोड़ी को तोड़ सकते हैं। ओपनिंग जोड़ी को बनने में समय लगता है। यह इतना आसान काम नहीं है। जो जोड़ी आपके लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है उसको तोड़कर आपको क्या फायदा मिला?’

अभी तक पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन बचे हुए मैच में टीम जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी। न्यूजीलैंड की बात की जाए तो उनके सभी खिलाड़ियों ने इस टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है।

Advertisement