भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
शान मसूद को अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करने की जरूरत है और कप्तान के रूप में भी खेल की समझ उन्हें होनी चाहिए: रमीज राजा
शान मसूद की बात की जाए तो उन्होंने पहली पारी में 6 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में पाकिस्तान टीम के कप्तान 14 रन बनाकर आउट हो गए थे।
अद्यतन - अगस्त 26, 2024 2:23 अपराह्न

पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने कहा है कि पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद को अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर करने की बेहद जरूरत है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कप्तान के रूप में भी शान मसूद को और शानदार प्रदर्शन करना होगा।
बता दें, पाकिस्तान में बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला था। इस मुकाबले में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। शान मसूद की बात की जाए तो उन्होंने पहली पारी में 6 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में पाकिस्तान टीम के कप्तान 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। जब से शान मसूद को पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी मिली है तब से उनकी बल्लेबाजी में काफी गिरावट देखने को मिली है।
पूर्व खिलाड़ी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘शान मसूद को अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करने की जरूरत है और उन्हें खेल की समझ भी होनी चाहिए। वो अनुभवी कप्तान है। शान मसूद ने पाकिस्तान सुपर लीग और काउंटी मैच में भी कप्तानी की है। मुझे यह बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है कि किस सोच से उन्होंने रावलपिंडी के ट्रैक में चार तेज गेंदबाजों को खिलाया। उन्हें अपनी बल्लेबाजी को भी सुधारना होगा। अगर मसूद ऐसे ही जल्द आउट होते रहेंगे तो उनकी टीम को भी परेशानियां झेलनी पड़ेगी।’
यह रही वीडियो:
रमीज राजा ने आगे कहा कि, ‘इस हार के बाद पाकिस्तान टीम को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। वो सीरीज नहीं हार सकते हैं क्योंकि उनके ऊपर अब काफी दबाव होगा। सीरीज हारने का मतलब है कि ड्रेसिंग रूम में भी तनाव बढ़ जाएगा और कई सवाल उठाए जाएंगे।
पाकिस्तान अपने घर में सीरीज हार रहा है और वो भी बांग्लादेश के खिलाफ इसका मतलब यह है कि मेजबान ने परिस्थिति को अच्छी तरह से नहीं समझा है। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और गेंदबाजों ने भी निराशाजनक गेंदबाजी की।’
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे है।