रंगना हेराथ को उम्मीद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वहां पर मिलेगा बांग्लादेशी टीम को तैयारी का मौका - क्रिकट्रैकर हिंदी

रंगना हेराथ को उम्मीद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वहां पर मिलेगा बांग्लादेशी टीम को तैयारी का मौका

रंगना हेराथ ने उम्मीद जताई है ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बांग्लादेश को वहां के हालात में अभ्यास का मौका मिलने से काफी लाभ होगा।

Rangana Herath
Sri Lankan Rangana Herath. (Photo by LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

रंगना हेराथ श्रीलंका टीम के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं, उन्होंने टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में खेला था जबकि मौजूदा समय में वह बांग्लादेश टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं। स्पिनर रंगना हेराथ ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के अभ्यास के लिए ऑस्ट्रेलिया में शिविर की उम्मीद जताई है।

हेराथ का मानना है कि इस साल के अंत में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में बांग्लादेशी टीम को अभ्यास का यदि मौका मिल जाएगा तो उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी। लेकिन फिलहाल उनका ध्यान अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही घरेलू सीरीज पर है। टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्हें इस बार क्वालीफायर नहीं खेलना होगा।

हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को 2-1 से जीत लिया है उसके बाद अब मेजबान टीम की नजरें दो मैचों की टी-20 सीरीज पर है। बांग्लादेश ने 3 मार्च को हुए पहले टी-20 मुकाबले में 61 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली है, दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज  (5 मार्च) को ढाका के शेरे ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

“टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास कुछ मैच हैं”- रंगना हेराथ

क्रिकबज्ज में रंगना हेराथ के छपे बयान में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि “टी-20 वर्ल्ड कप से पहले, हमारे पास कुछ मैच हैं। उसके अलावा अगर ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप से पहले यदि वहां पर तैयारी का मौका मिलता है तो यह बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। मुझे यकीन है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस दिशा में विचार करेगा।”

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमानों को 156 रनों का लक्ष्य दिया, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 94 रनों पर सिमट गयी। बांग्लादेश की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद ने अपने 4 ओवरों में 10 रन देकर चार विकेट हासिल किया और मैच के हीरो साबित हुए थे।

close whatsapp