रणजी ट्रॉफी 2021-22: तमिलनाडु के लिए जुड़वां भाईयों ने रणजी ट्रॉफी में एक साथ शतक लगाकर रचा इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी 2021-22: तमिलनाडु के लिए जुड़वां भाईयों ने रणजी ट्रॉफी में एक साथ शतक लगाकर रचा इतिहास

बाबा इंद्रजीत को हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ अपना पहला आईपीएल (IPL) अनुबंध मिला।

Baba Aparajith and Baba Indrajith (Photo source: Twitter)
Baba Aparajith and Baba Indrajith (Photo source: Twitter)

 

भारतीय क्रिकेट में कई भाईयों की जोड़ीयों को खेलते हुए देखा जा चूका, जिसमे इरफान पठान और युसूफ पठान भाईयों की जोड़ी सबसे शुमार जोड़ियों में से एक हैं। अब एक बार फिर ऐसी ही एक जोड़ी सुर्खियों में हैं, जो तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा अपराजित और बाबा इंद्रजीत दोनों जुड़वा भाईयों की हैं।

दरअसल, घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के जारी संस्करण में तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा अपराजित और बाबा इंद्रजीत जुड़वा भाईयों ने एक-साथ एक ही पारी में शतक जड़े हैं।

गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2021-22 एलीट ग्रुप एच मुकाबले के पहले दिन बाबा अपराजित और बाबा इंद्रजीत ने तमिलनाडु के लिए शतक ठोके हैं, जिसके साथ ही वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट की एक ही पारी में शतक बनाने वाले इतिहास के पहले जुड़वां खिलाड़ी बन गए हैं।

बाबा अपराजित और बाबा इंद्रजीत ने जड़े शानदार शतक

इस जुड़वां भाईयों की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 206 रनों की साझेदारी कर आक्रामक प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों को खूब मजा चखाया और तमिलनाडु को मुसीबत से निकालते हुए खेल का पहला दिन छत्तीसगढ़ के खिलाफ 308/4 के स्कोर पर खत्म किया।

बता दें, दोनों भाइयों ने तमिलनाडु की पारी को छत्तीसगढ़ के खिलाफ 59 रन से आगे बढ़ाया। बाबा अपराजित 197 गेंदों पर 101 रनों की पारी, जिसमे 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे, खेलकर नाबाद रहे, वहीं बाबा इंद्रजीत 141 गेंदों पर 127 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी के दौरान 21 चौके जड़े, जबकि तमिलनाडु के कप्तान कप्तान विजय शंकर खाता तक नहीं खोल सके।

बाबा इंद्रजीत ने Times of India को बताया जब से उन्होंने बच्चों के रूप में खेलना शुरू किया तब से एक-दूसरे के साथ बल्लेबाजी करना हमेशा मजेदार रहा है। वे हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े होते हैं। पिछली बार जब उन्होंने एक मैच में शतक बनाया था, तब वह अलग-अलग टीमों के लिए था, लेकिन इस बार एक ही मैच में शतक बनाना और वह भी तमिलनाडु के लिए, यह वास्तव में एक विशेष एहसास है।

बता दें, इससे पहले इंद्रजीत ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 के पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ शतक जड़ कर टूर्नामेंट में आगाज किया था। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 116 रन बनाए थे।

close whatsapp