Ranji Trophy 2022-23 Final: पहले दिन के खेल के बाद सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में, जयदेव और साकरिया के सामने बंगाल 174 पर ढेर 

चेतन साकरिया और जयदेव उनादकट ने 3-3 विकेट झटके हैं।

Advertisement

Jaydev Unadkat (Image Credit- Twitter)

Ranji Trophy Final 2022-23: रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन का फाइनल मैच आज वीरवार, 16 फरवरी से कोलकाता के ईडेन गार्डन में शुरू हो चुका हैं। बता दें कि इस बार का रणजी फाइनल सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं मैच के पहले दिन के खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने बंगाल पर मजबूत बढ़त बना ली है। मैच के पहले ही दिन स्टार तेज गेंदबाज और सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने शानदार प्रदर्शन किया है तो युवा चेतन साकरिया ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते मैच में तीन विकेट अपने नाम किए। दोनों ही गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे बंगाल की पूरी टीम 174 रनों पर ऑल आउट हो गई।

रणजी फाइलन मैच सौराष्ट्र बनाम बंगाल, पहला दिन:

बता दें कि मैच में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले गेंदबाजी करने का उन्होंने और उनके गेंदबाजो ने एक दम सही कर दिखाया। बता दें कि सौराष्ट्र की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे बंगाल की पूरी टीम 54.1 ओवर में 174 रनों पर ऑल आउट हो गई। बंगाल की ओर से शाहबाज अहमद ने 69 और अविशेक पोरेल ने 50 रनों की पारी खेली।

दूसरी तरफ गेंदबाजी में सौराष्ट्र की ओर से कप्तान जयदेव उनादकट और चेतन साकरिया ने क्रमश: 3-3 विकेट लिए और चिराग जानी व धर्मेंद्रसिंग जडेजा को 2-2 विकेट मिले। तो वहीं पहले दिन की समाप्ति तक सौराष्ट्र ने 17 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं।

सौराष्ट्र की ओर क्रीज पर इस वक्त विकेट कीपर हार्विक देसाई 38 और चेतन साकरिया 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं जय गोहिल 6 और विश्वराज जडेजा 25 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। बंगाल की तरफ से आकाशदीप और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिया है।

Advertisement