Ranji Trophy 2022-23 Final: रणजी ट्राॅफी में दूसरी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने से मात्र 6 विकेट दूर सौराष्ट्र 

6 विकेट और लेने हैं सौराष्ट्र को रणजी ट्राॅफी के फाइनल मैच को जीतने के लिए

Advertisement

Bengal vs Saurashtra, Final (Image Credit- Twitter)

Ranji Trophy Final 2022-23: रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन का फाइनल मैच वीरवार, 16 फरवरी से कोलकाता के ईडेन गार्डन में सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि आज 18 फरवरी को मैच के तीसरे दिन की समाप्ति तक सौराष्ट ने बंगाल पर मजबूत बढ़त बना ली है और वह सीजन में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने से मात्र 6 विकेट दूर है।

Advertisement
Advertisement

सौराष्ट्र बनाम बंगाल रणजी फाइनल मैच, तीसरे दिन का हाल:

बता दें कि मैच के तीसरे दिन सौराष्ट्र ने 317 रनों से आगे खेलना शुरू किया और 110 ओवर में ऑल आउट होने से पहले 87 रन और टीम के कुल स्कोर में जोड़े। सौराष्ट्र की पूरी टीम 404 रनों पर ऑल आउट हो गई और पहली पारी के आधार पर बंगाल पर 230 रनों की बढ़त बना ली।

मैच में सौराष्ट्र की ओर से पहली पारी सबसे ज्यादा 81 रन अर्पित वसावड़ा ने बनाए, तो वहीं चिराग जानी ने 60 और शेल्डन ने 59 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी 1989-90 की चैंपियन बंगाल ने तीसरे दिन की समाप्ति तक 53 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर बंगाल की टीम 61 रनों से पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर इस समय मनोज तिवारी 57 और शाहबाज अहमद 13 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

तो वहीं मैच के तीसरे दिन सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए। जिसमें से जयदेव उनादकट और चेतन साकरिया को क्रमश: दो-दो विकेट लिए। दूसरी तरफ तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद लग रहा है कि 2019-20 सीजन की चैंपियन टीम सौराष्ट्र इस मैच को चौथे दिन बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लेगी।

 

Advertisement