रणजी ट्रॉफी 2022-23: पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर तोड़े कई रिकॉर्ड; एक अनोखा रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
पृथ्वी शॉ के तिहरे शतक के बदौलत मुंबई टीम ने अपनी पारी 687/4 पर घोषित की।
अद्यतन - जनवरी 11, 2023 1:03 अपराह्न

मुंबई के स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 11 जनवरी को गुवाहाटी में जारी रणजी ट्रॉफी 2022-23 के एलिट ग्रुप बी मैच में असम के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा। शॉ ने असम के खिलाफ मुंबई के ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 240 के स्कोर पर की और फिर 99 गेंदों पर 139 रन बनाकर 379 रनों पर आउट हुए।
आपको बता दें, पृथ्वी शॉ ने जारी रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान रियान पराग द्वारा आउट किए जाने से पहले गुवाहाटी में सिर्फ 383 गेंदों में 49 चौकों और चार छक्कों की मदद से 379 रनों की यादगार पारी खेली। शॉ के तिहरे शतक के बदौलत मुंबई टीम ने अपनी पारी 687/4 पर घोषित की।
पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाकर तोड़े कई रिकॉर्ड
इस बीच, पृथ्वी शॉ ने अपने बेमिसाल तिहरे शतक के बदौलत कई रिकॉर्ड तोड़े। 23-वर्षीय बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया। आपको बता दें, रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अभी भी महाराष्ट्र के भाऊसाहेब बाबासाहेब निंबालकर के नाम है, जिन्होंने 1948/49 सीजन में नाबाद 443 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
इसके अलावा, युवा सलामी बल्लेबाज ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वह रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। वहीं दूसरी ओर, दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने संजय मांजरेकर के रिकॉर्ड को तोड़कर मुंबई की ओर से एक रणजी पारी में सर्वाधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया। संजय मांजरेकर ने हैदराबाद के खिलाफ 377 रनों की पारी खेल यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
इस दौरान पृथ्वी शॉ ने इस लिस्ट में विजय मर्चेंट (359* बनाम महाराष्ट्र) और सुनील गावस्कर (340 बनाम बंगाल) को भी पछाड़ दिया है। इसके अलावा, शॉ किसी रणजी ट्रॉफी मैच की एक पारी में 350 से अधिक रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बने और इस लिस्ट में वह अन्य क्रिकेटरों स्वप्निल गुगले (351*), चेतेश्वर पुजारा (352), वीवीएस लक्ष्मण (353), समित गोहेल (359*), एमवी श्रीधर (366) और संजय मांजरेकर (377) से आगे निकल गए हैं।
पृथ्वी शॉ के तिहरे शतक पर कुछ इस तरह रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं
#PrithviShaw well played little champion #prtihiviShaw pic.twitter.com/BQVWZUJVvl
— Narendra-choudhary💎 (@nickychoudhary8) January 11, 2023
Let's not sleep over Prithvi Shaw smashing the second-highest Ranji Trophy score of all-time😳😳🙌🙌#PrithviShaw #RanjiTrophy #SportsBuzz
— SportsBuzz.com (@Sportsbuzzcom) January 11, 2023
@bcci
Ab toh mauka dena bnta hei!! isse jyada kya proof karna😢😢#PrithviShaw https://t.co/gXVNGvXYT9— Himanshu Yadav (@Himansh72336296) January 11, 2023
#PrithviShaw bhai naam main Rahul laga de team India pakka 379 se kuch ni hoga @bcci
— Allwyn Varghese (@wynindall) January 11, 2023
#PrithviShaw makes 379, the second-highest #RanjiTrophy score of all time versus Assam. Appreciate his patience, and appetite for runs. But again highlights the disparity in bowling stocks amongst Ranji teams. https://t.co/djmauFQ7yf
— Yeshwanth Kini (@YeshwanthKini) January 11, 2023
terrific inning by #PrithviShaw … onto the management how they treat this power house 🔥🔥💯👑
— Sunil choudhary (@choudhary3878) January 11, 2023
Spot on! It's a criminal wastage to squander the peak of Prithvi Shaw and Sarfaraz. And some of my friends are even hoping for a Rahane comeback.
Thankfully then selectors did not drag Amarnath & Arun Lal till 1994 to scuttle Tendulkar's peak. #crickettwitter #PrithviShaw https://t.co/PHBIEkpA4Z
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) January 11, 2023
If there is no politics from @BCCI then #PrithviShaw deserved to open the innings in all 3 formats..#ASMvMUM#ranjitrophy #INDvsSL
— Trilok Chand (@TrilokSahu333) January 11, 2023
A politics that Virat & Shastri where doing is continued by Rohit & Dravid#PrithviShaw is best bet for World cup 2023
— Sagar Vakte (@SagarVakte) January 11, 2023