Ranji Trophy 2022-23: खराब पिच के कारण रेलवे और पंजाब के बीच मुकाबला रद्द, अब नए पिच पर फिर से होगा शुरू

Advertisement

(Pic Source-Twitter)

रणजी ट्रॉफी में रेलवे और पंजाब के बीच मैच को खराब पिच के कारण रद्द कर दिया गया है। दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पिच काफी खतरनाक और खेल के अनुकूल नहीं पाया गया, जिसकी वजह से मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। अब मुकाबला नई पिच पर नए सिरे से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों कप्तानों ने अपनी सहमति दे दी है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि दो दिन के खेल में कुल 24 विकेट गिरे। पंजाब की पहली पारी 162 रन पर सिमटी, जिसके जवाब में रेलवे ने सिर्फ 150 रन बनाए। पहली पारी में 12 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में पंजाब ने 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 18 रन बना लिए थे।

दोनों कप्तान फिर से खेलने के लिए हुए सहमत

इसके बाद पिच का निरीक्षण किया गया, जिसके बाद मैच अधिकारियों ने दोनों टीमों के कप्तान (पंजाब के मनदीप सिंह और रेलवे के कर्ण सिंह) को बुलाया और उन्हें बताया कि गुरुवार 22 दिसंबर को मैच नए सिरे से नई पिच पर शुरू होगा। इसके लिए दोनों टीमों के कप्तान सहमत हो गए।

चूंकि मुकाबला नए सिरे शुरू होगा, इसका यह मतलब नहीं है कि यह चार दिवसीय मैच होगा। अब इसे दो दिन में ही खेला जाएगा, लेकिन टीमों को अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की अनुमति होगी।

रेलवे टीम के एक अधिकारी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा, ‘पिच की मरम्मत करके तीसरे दिन फिर से खेल शुरू किया जा सकता था, जहां से खेल रोका गया था, लेकिन मैच अधिकारियों ने इसे नए सिरे से खेलने का फैसला किया। हम एक शानदार स्थिति में थे, लेकिन संभवत: इस फैसले के कारण जीतने का मौका गंवा देंगे।’

बता दें कि खराब रोशनी के कारण पंजाब का पहला मैच ड्रा हो गया था। वहीं चंडीगढ़ के खिलाफ उनका मैच जल्दी खत्म हो गया था, जबकि रेलवे को विदर्भ के खिलाफ 194 रनों से हार मिली थी।

Advertisement