Ranji Trophy 2023-24: बल्ले से फेल हुए स्टार किड Arjun Tendulkar, त्रिपुरा ने गोवा को 135 रनों पर किया ऑलआउट

तीसरे दिन खेल की समाप्ति पर गोवा को जीत के लिए दूसरी पारी में 453 रनों की जरूरत है। 

Advertisement

Arjun Tendulkar (Image Credit- Twitter X)

Ranji Trophy 2023-24, Tripura vs Goa, Elite Group C: रणजी ट्राॅफी का जारी सीजन 5 जनवरी से शुरू हो चुका है। तो वहीं त्रिपुरा बनाम गोवा मैच में महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि पहले तो उन्होंने 26 ओवर में 94 खर्च कर दो विकेट हासिल किए। तो त्रिपुरा से पहली पारी में मिले पहाड़ जैसे लक्ष्य के जबाव में 11 रनों की ही पारी खेल पाए। अर्जुन को त्रिपुरा की ओर से गेंदबाज राणा दत्ता ने बोल्ड आउट किया।

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो तीसरे दिन की समाप्ति पर त्रिपुरा ने गोवा पर मजूबत बढ़त बना रखी है। दिन के खेल खत्म होने तक गोवा ने दूसरी पारी में 20 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं। क्रीज इस समय कृष्णमूर्ती सिद्धार्थ 16* और लक्ष्य गर्ग 9* रन बनाकर मौजूद हैं।

त्रिपुरा बनाम गोवा, रणजी ट्राॅफी मैच का हाल:

अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम काॅलेज स्टेडियम में जारी इस मैच का हाल बताएं तो गोवा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में त्रिपुरा ने 12.4 ओवर में 484 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए।

त्रिपुरा के लिए पहली पारी में श्रीदम पाॅल ने 112 तो कप्तान व विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 97 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा जी सतीश ने 73 और एम मूरासिंह ने 50 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर, गोवा की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो मोहित रेडकर को 4 विकेट मिले, तो लक्ष्य गर्ग, अर्जुन तेंदुलकर व विजेश प्रभुदेसाई को 2-2 विकेट मिले।

तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम पहली पारी में 48.5 ओवर में सिर्फ 135 रनों पर ऑलआउट हो गई। गोवा की ओर से पहली पारी में टाॅप स्कोरर दीपराज गाओंकर (41) रहे। त्रिपुरा की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अभिजीत सरकार को 4 और एम मूरासिंह व राणा दत्ता को 3-3 विकेट मिले।

ये भी पढ़ें- ‘उम्मीद है कि वे अच्छा क्रिकेट खेलेंगे और कम से कम सुपर 8 तक पहुंचेंगे’ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका को लेकर Gautam Gambhir

Advertisement