Ranji Trophy 2024-25: कश्यप बाकले और स्नेहल कौथंकर ने रणजी इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा, पढ़ें बड़ी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024-25: कश्यप बाकले और स्नेहल कौथंकर ने रणजी इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा, पढ़ें बड़ी खबर 

बाकले ने 269 गेंदों में 300* रनों की शानदार पारी खेली है।

Ranji Trophy 2024-25 (Image Credit- Twitter X)
Ranji Trophy 2024-25 (Image Credit- Twitter X)

रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन में एक खास रिकाॅर्ड देखने को मिला है। बता दें कि कश्यप बाकले और स्नेहल कौथंकर ने रणजी इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि यह रिकाॅर्ड रणजी ट्राॅफी के 5वें राउंड में पोरवोरिम के गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर गोवा और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जारी मैच में देखने को मिला है।

इस मुकाबले में दोनों ने खेल के दूसरे दिन गोवा के लिए शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 606* रनों की अटूट साझेदारी कर दी है। यह साझेदारी अब रणजी इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। दोनों ने इससे पहले महाराष्ट्र के एसएम गुगले और अनिकेत बावने के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2016 में दिल्ली के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 594 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की थी।

क्रीज पर रहने के दौरान, कौथंकर और बाकले दोनों खिलाड़ियों ने तिहरा शतक लगाया। बाकले ने केवल 269 गेंदों पर 39 चौकों और कुछ छक्कों की मदद से 300* रन बनाए, वहीं कौथंकर ने भी केवल 215 गेंदों पर 45 चौके और 6 छक्कों की मदद से 314 रनों की शानदार पारी खेली।

देखें रणजी इतिहास में बनाई गई सबसे बड़ी साझेदारियां

साझेदारी
रन
विकेट
गोवा
अरुणाचल प्रदेश
पोरवोरिम
एसएम गुगले और अनिकेत बावने
594* तीसरे महाराष्ट्र दिल्ली मुंबई
577 चौथे बड़ौदा होल्कर बड़ौदा
एसडी जोगियानी और रविंद्र जडेजा
539 तीसरे सौराष्ट्र गुजरात सूरत
एस घनी और बाबुल कुमार
538 चौथे बिहार मिजोरम कोलकाता
चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा
520 पांचवे सौराष्ट्र ओडिशा राजकोट

साथ ही बता दें कि इस मुकाबले में महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने पांच विकेट हासिल किए हैं। अर्जुन की इस शानदार गेंदबाजी की वजह से अरुणाचल पहली पारी में 30.3 ओवर बाद, मात्र 84 रनों पर सिमट गई।

close whatsapp