Ranji Trophy 2024-25: सिद्धार्थ देसाई ने उत्तराखंड के खिलाफ हासिल किए 9 विकेट, किया गुजरात के लिए अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024-25: सिद्धार्थ देसाई ने उत्तराखंड के खिलाफ हासिल किए 9 विकेट, किया गुजरात के लिए अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

यह रणजी इतिहास का तीसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन है।

घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्राॅफी 2024-25 का तीसरा चरण आज 23 जनवरी से शुरू हो चुका है। तो वहीं आज अलग-अलग टीमों के बीच शानदार मैच खेले गए। कुछ खिलाड़ियों ने खेल के पहले दिन कमाल का प्रदर्शन किया, तो कुछ खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी।

तो वहीं, गुजरात के 24 वर्षीय स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड के खिलाफ एक पारी में 9 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है। अहमदाबाद के गुजरात काॅलेज ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में देसाई ने 15 ओवरों में 2.40 की मामूली औसत से सिर्फ 36 रन दिए। साथ ही इस दौरान उन्होंने 9 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन की वजह से उत्तराखंड पहली पारी में सिर्फ 111 रनों पर सिमट गई।

साथ ही बता दें कि यह गुजरात की ओर से अब तक रणजी इतिहास में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जबकि रणजी इतिहास का तीसरा बेस्ट प्रदर्शन। इससे पहले साल 2012-13 सीजन में सौराष्ट्र के खिलाफ एक मैच में राकेश ध्रुव ने 31 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे।

गुजरात बनाम उत्तराखंड मैच का हाल

दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में बताएं तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली उत्तराखंड गुजरात की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ 30 ओवरों में सिर्फ 111 रनों पर ऑलआउट हो गई।

मैच में शास्वत डंगवाल ने 35 रनों की बेस्ट पारी खेली, तो सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा ने 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। गुजरात की ओर से देसाई के 9 विकेट के अलावा विशाल जायसवाल को 1 विकेट मिला।

तो दिन का खेल समाप्त होने तक गुजरात ने पहली पारी में 61 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर कुल 190 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय मनन हींगरजिया 66* और जयमीत पटेल 29* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

तो वहीं अभी तक आर्या देसाई 6, उर्विल पटेल 53, हेट पटेल 20 और उमंग कुमार 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उत्तराखंड की ओर से अभी तक मयंक मिश्रा को 3 और दीपक धोपिया को 1 सफलता मिली है।

close whatsapp