Ranji Trophy 2024: Arjun Tendulkar ने चंडीगढ़ के खिलाफ खेली 70 रनों की तेज पारी

गोवा और चंडीगढ़ के बीच यह मैच पोर्वोरिम में खेला जा रहा है। 

Advertisement

Arjun Tendulkar (Image Credit- Twitter X)

Ranji Trophy 2024 Goa vs Chandigarh: जारी रणजी ट्राॅफी में आज गोवा और चंडीगढ़ के बीच एलीट ग्रुप सी में जारी मैच का दूसरा दिन समाप्त हुआ। बता दें कि मैच में दूसरे दिन की समाप्ति पर गोवा मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। पहली पारी के आधार पर अभी भी चंडीगढ़ गोवा से 545 रनों से पीछे है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं गोवा ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 618 रन बनाकर पारी घोषित की। मैच में गोवा की ओर से पहली पारी में सुयश प्रभुदेसाई (197) दोहरा शतक बनाने से चूके। इसके अलावा कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने 77 रनों की पारी खेली, तो दीपराज गाओंकर 115* रन बनाकर नाबाद रहे।

दूसरी ओर, इस मैच में आकर्षण का केंद्र रहे स्टार किड अर्जुन तेंदुलकर, जिन्होंने मैच में एक तेज पारी खेली। बता दें कि अर्जुन ने चंडीगढ़ के खिलाफ 60 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली, और अपनी टीम को एक मजबूत टारगेट तक पहुंचाने में भूमिका निभाई। साथ ही बता दें कि अपनी इस पारी के दौरान अर्जुन ने 6 चौके और 4 छ्क्के लगाए।

गोवा बनाम चंडीगढ़, एलीट ग्रुप सी, दूसरे दिन का हाल

तो वहीं आपको मैच के बारे में जानकारी दें तो दूसरे दिन की समाप्ति पर चंडीगढ़ ने अपनी पहली पारी में 18 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय अर्सलन खान 41* और अर्पित पन्नू 5* रन बनाकर मौजूद है। दूसरी ओर, अभी तक गोवा के लिए सिर्फ 1 विकेट मोहित रेडकर ने ही निकाला है।

इससे पहले दोनों टीमों के रणजी ट्राॅफी 2024 के प्रदर्शन के बारे में आपका जानकारी दें तो गोवा को अपने पहले मुकाबले में त्रिपुरा के हाथों 237 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। तो चंडीगढ़ का रेलवे के साथ पहला मुकाबला ड्राॅ रहा था।

ये भी पढ़ें- BBL 2023-24: पर्थ स्काॅचर्स बनाम ब्रिसबेन हीट मुकाबले में Michael Neser द्वारा लपके गए शानदार कैच की वीडियो आपने देखी क्या?

Advertisement