भारतीय पिचों पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उठाया सवाल, आकाश चोपड़ा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

आकाश चोपड़ा की मानें तो यह मुकाबले ऐसी पिचों में होने चाहिए जहां बल्लेबाजों को शुरुआत में काफी मदद मिले और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता रहे वैसे-वैसे स्पिनर्स भी यहां पर अपनी छाप छोड़ सके।

Advertisement

Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)

हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने यह बयान दिया था कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मुकाबले उन पिचों पर खेलने चाहिए जहां गेंद काफी टर्न करें। अब इसी को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपना बयान दिया है। चोपड़ा की मानें तो यह मुकाबले ऐसी पिचों में होने चाहिए जहां बल्लेबाजों को शुरुआत में काफी मदद मिले और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता रहे वैसे-वैसे स्पिनर्स भी यहां पर अपनी छाप छोड़ सके।

Advertisement
Advertisement

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘रवि शास्त्री ने कहा कि पिच ऐसी होनी चाहिए जहां पर पहली गेंद से ही टर्न देखने को मिले। मुझे नहीं लगता कि यह करना सही रहेगा क्योंकि इससे मुकाबला काफी हद तक एकतरफा हो जाएगा। किस्मत ऐसी जगह ज्यादा बड़ी भूमिका निभाती है।

अगर पिच ऐसी रहती है कि पहले दिन बल्लेबाजों को काफी मदद मिल रही हो और दूसरे और तीसरे दिन से पिच में काफी टर्न मिल रही है तो दोनों टीमों के लिए अच्छी बात होगी। चौथे और पांचवे दिन स्पिनर्स का ही दबदबा रहेगा और उनके सामने आपको बल्लेबाजी करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रिवर्स स्विंग में भी आपको काफी मदद मिलेगी। यह एक अच्छी पिच रहेगी।’

सही और गलत पिच क्या होती है?: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने इस बात पर भी अपना फैसला सुनाया कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस चीज पर अपना बयान दे रहे हैं कि आगामी सीरीज की पिच सही नहीं है। उन्होंने तमाम लोगों से यही पूछा कि सही और गलत पिच कौनसी है।

चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलियाई लोग यह कह रहे हैं कि मुकाबलों को बिल्कुल सही पिचों में खिलाना चाहिए। अगर मुकाबले सही पिचों में खेले जाते हैं तो वो भारतीय टीम को जबरदस्त चुनौती देगी। सही और गलत पिच क्या है? अगर गेंद घूम रही है तो ये गलत बात है? आपको बता दें, जिन पिचों को आप गलत कह रहे हैं उन्ही पिचों में ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में टेस्ट मुकाबला जीता था।’

Advertisement