राशिद खान इतिहास रचने से बस एक विकेट पीछे, टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो की कर चुके हैं बराबरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

राशिद खान इतिहास रचने से बस एक विकेट पीछे, टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो की कर चुके हैं बराबरी

राशिद खान ने अभी तक अपने बेहतरीन टी20 करियर में 460 मैच में 631 विकेट झटके हैं। उन्होंने यह विकेट 18.08 की औसत से अपने नाम किए हैं।

Rashid Khan (Image Credit- Twitter X)
Rashid Khan (Image Credit- Twitter X)

अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में बराबरी कर ली है। राशिद खान ने यह उपलब्धि 31 जनवरी को SA20, 2025 के MI केप टाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए मैच के दौरान हासिल की।

इस मैच में राशिद खान ने दो विकेट झटके, जिसकी वजह से MI केप टाउन ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ 27 रन से जीत दर्ज की। बता दें कि, राशिद खान ने अभी तक अपने बेहतरीन टी20 करियर में 460 मैच में 631 विकेट झटके हैं। उन्होंने यह विकेट 18.08 की औसत से अपने नाम किए हैं।

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की बात की जाए तो उन्होंने 582 टी20 मुकाबलों में 24.40 की औसत से 631 विकेट अपने नाम किए। इस समय खेले जा रहे SA20, 2025 में राशिद खान ने अभी तक 23 की औसत से 9 विकेट झटके हैं। ऐसी कई फ्रेंचाइजी लीग है, जिसमें यह धाकड़ खिलाड़ी भाग ले चुका है।

इंडियन प्रीमियर लीग में राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की ओर से खेल चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में इस अनुभवी खिलाड़ी ने 121 मैचों में 21.82 की औसत से 149 विकेट झटके हैं।

MI केप टाउन इस सीजन की अंक तालिका में टॉप पर है

बता दें कि, MI केप टाउन का प्रदर्शन अभी तक SA20 के इस सीजन में काफी अच्छा रहा है। टीम ने इस सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। MI केप टाउन ने 9 मैचों में 6 में जीत दर्ज की है, जबकि दो में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। एक नो रिजल्ट रहा है और टीम के 30 अंक है।

राशिद खान की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक गेंदबाजी से इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है और बहुत जल्द उन्हें अपने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए देखा जा सकता है। MI केप टाउन को अब अपना अंतिम लीग मैच प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ 2 फरवरी को खेलना है। इस मैच में भी फ्रेंचाइजी जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी।

close whatsapp