राशिद खान ने अपनी दरियादिली से जीता फैंस का दिल, करेंगे इस युवा खिलाड़ी की आर्थिक तौर पर मदद

यह खिलाड़ी वर्तमान में अफगानिस्तान के लिए आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में खेल रहा है।

Advertisement

Rashid Khan. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने अपनी दरियादिली से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। दाहिने हाथ के लेग स्पिनर राशिद खान अफगानिस्तान के अंडर-19 तेज गेंदबाज बिलाल सामी की मदद के लिए सामने आए हैं। राशिद खान ने बिलाल सामी को आर्थिक तौर पर मदद देने का फैसला किया है। बिलाल सामी वर्तमान में अफगानिस्तान के लिए आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में खेल रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2022 के बाद बिलाल सामी इंग्‍लैंड में अपने गेंदबाजी एक्‍शन पर काम करेंगे और ट्रेनिंग लेंगे। अफगानिस्तान आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में अपना अगला मैच सेमी-फाइनल के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ 1 फरवरी को एंटीगुआ में खेलेगी।

राशिद खान ने अपनी दरियादिली से जीता दिल

मोहम्‍मद इब्राहिम मोमांड नामक पत्रकार ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि राशिद खान आर्थिक रूप से बिलाल समी की मदद करेंगे ताकि वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इंग्‍लैंड में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर सके। बिलाल सामी अफगानिस्तान के लिए आने वाले अगले सुपरस्टार बताये जा रहे हैं।

मोहम्मसद इब्राहिम मोमांड ने ट्विटर पर लिखा, “अफगानी सुपरस्‍टार राशिद खान ने दिल जीत लेने वाला काम किया। वह वेस्टइंडीज में चल रहे आईसीसी अंडर -19 वर्ल्ड कप के समापन के बाद यूके में अपनी गेंदबाजी पर प्रशिक्षण और आगे काम करने के लिए उभरते स्पीड गन अंडर -19 तेज गेंदबाज बिलाल सामी को आर्थिक तौर पर मदद करेंगे।“

राशिद खान के इस नेक काम ने फैंस का दिल जीत लिया है। देखिये यहां प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं –

बता दें, 2022 की आईपीएल मेगा नीलामी से पहले, राशिद खान को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी द्वारा 15 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। राशिद खान के अलावा, अहमदाबाद टीम ने हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को आईपीएल मेगा नीलामी से पहले अपनी टीम में शामिल कर लिया हैं।

राशिद खान ने अब तक आईपीएल में 76 मैच खेले हैं और 20.56 के औसत और सिर्फ 19.48 के स्ट्राइक रेट से 93 विकेट लिए हैं। उन्होंने हाल ही में नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में अफगानिस्तान के लिए खेला था।

Advertisement