Rashid Khan ने Big Bash League के 13वें सीजन से वापस लिया नाम, कारण जान फैंस को लग सकता है झटका..! - क्रिकट्रैकर हिंदी

Rashid Khan ने Big Bash League के 13वें सीजन से वापस लिया नाम, कारण जान फैंस को लग सकता है झटका..!

राशिद खान को इसी साल बैक इंजरी के के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था।

Rashid Khan (Photo Source: X/Twitter)
Rashid Khan (Photo Source: X/Twitter)

Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाते हुए  नजर आए। राशिद खान ने 9 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किया। अफगानिस्तान का सफर भी टूर्नामेंट में एक ड्रीम की तरह रहा।

टीम सेमीफाइनल में तो नहीं पहुंच पाई, लेकिन 8 अंकों के साथ टूर्नामेंट को खत्म कर टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के लिए क्वालीफाई हो गई है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद राशिद खान (Rashid Khan)  बिग बैश लीग के 13वें सीजन का हिस्सा बनने वाले थे। लेकिन बैक सर्जरी के चलते राशिद खान लीग से बाहर हो चुके हैं।

छोटी सर्जरी से गुजरेंगे Rashid Khan

राशिद खान (Rashid Khan) को इसी साल बैक इंजरी के के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था। साथ ही राशिद को इंग्लैंड में आयोजित Men’s Hundred से भी बाहर होना पड़ा था। राशिद खान बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हहुए नजर आते हैं। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने स्टेटमेंट जारी कर राशिद खान के लीग से बाहर होने की पुष्टि की है।

एडिलेड स्ट्राइकर्स के जनरल मैनेजर Tim Nielsen ने  ESPNcricinfo पर बात करते हुए कहा , ‘राशिद खान ने पीठ की चोट के कारण बीबीएल 13 से नाम वापस ले लिया है, जिसके लिए एक छोटा सा ऑपरेशन होना है। वह 7 साल से टीम के साथ है इसलिए उनकी कमी खलेगी। राशिद को एडिलेट स्ट्राइकर्स से प्यार है और वह बीबीएल में खेलना बहुत पसंद करते हैं। लेकिन हम इस फैसले में उनका समर्थन करते हैं।’

यह भी पढ़े- Reports: फिर से मुंबई इंडियंस से जुडेंगे Hardik Pandya, गुजरात टाइटंस में होगी Rohit Sharma की एंट्री..!

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अब तक राशिद खान (Rashid Khan) के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।। Tim Nielsen ने आगे यह भी बताया कि, उनके पास रिप्लेसमेंट के लिए जो भी विकल्प होंगे उन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राशिद खान को आगामी सीजन में बनाए रखने के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स के पास रिटेंशन राइट होगा। राशिद खान (Rashid Khan) ने दिसंबर 2017 में बीबीएल में डेब्यू किया था। अब तक 69 मैचों में 17.51 के औसत और 6.44 की इकॉनमी से राशिद ने 98 विकेट लिए हैं।

close whatsapp