IPL 2024: गुजरात बनाम हैदराबाद मुकाबले में राशिद खान ने बिखेरी हेनरिक क्लासेन की गिल्लियां, देखें वायरल वीडियो

गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।

Advertisement

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad (Image Credit- Twitter)

आईपीएल के जारी 17वें सीजन का 12वां मुकाबला आज 31 मार्च, रविवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में गुजरात के बेहतरीन स्पिनर राशिद खान ने हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की गिल्लियां बिखेर दी हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि टूर्नामेंट में अभी तक विरोधो टीम के गेंदबाजों के लिए काल बनकर सामने आ रहे क्लासेन की राशिद की करिश्माई गेंदबाज के आगे एक ना चली। राशिद ने हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर में क्लासेन (24 रन, 13 गेंद) का एक अहम विकेट निकाला, जो तेज तर्रार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही जैसे ही राशिद ने क्लासेन को बोल्ड आउट किया, तो कुछ ही समय में क्लासेन के आउट होने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

देखें राशिद खान ने किस तरह किया हेनरिक क्लासेन को आउट

दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में बताएं तो गुजरात ने मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर, टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की है। मुकाबले की बात की जाए तो हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

गुजरात टाइंटस की शानदार गेंदबाजी के सामने हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 162 रन ही बना पाई। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने 29-29 रन बनाए। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज अधिक रन नहीं बना सका। गुजरात की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो मोहित शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया।

तो वहीं इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 163 रनों के टारगेट को गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। हैदराबाद के लिए ओपनर रिद्धिमान साहा ने 25 तो कप्तान शुभमन गिल ने 36 रनों की पारी खेली। इसके अलावा साई सुदर्शन ने 45 रनों का योगदान दिया। साथ ही डेविड मिलर 44* और विजय शंकर 14* रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisement